दुबई सरकार शत प्रतिशत कागजरहित दुनिया की पहली सरकार बनी: शेख हमदान
By भाषा | Updated: December 13, 2021 00:46 IST2021-12-13T00:46:18+5:302021-12-13T00:46:18+5:30

दुबई सरकार शत प्रतिशत कागजरहित दुनिया की पहली सरकार बनी: शेख हमदान
दुबई, 12 दिसंबर संयुक्त अरब अमीरात के युवराज शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने घोषणा की कि दुबई सरकार शत प्रतिशत कागज रहित होने वाली दुनिया की पहली सरकार बन गई है, जिससे 1.3 अरब दिरहम (35 करोड़ डॉलर) और एक करोड़ 40 लाख श्रम घंटों की बचत हुई है।
दुबई सरकार में सभी आंतरिक, बाहरी लेनदेन और प्रक्रियाएं अब शत प्रतिशत डिजिटल हैं तथा एक व्यापक डिजिटल सरकारी सेवा मंच इसका प्रबंधन करता है।
शेख हमदान ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘इस लक्ष्य को हासिल करना जीवन के सभी पहलुओं को डिजिटल बनाने की दुबई की यात्रा में एक नए चरण की शुरुआत का प्रतीक है। इस यात्रा का आधार नवोन्मेष, कलात्मकता और भविष्य पर केंद्रित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।