लाइव न्यूज़ :

बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था, इसलिए मैं राष्ट्रपति बना: डोनाल्ड ट्रम्प

By भाषा | Updated: August 20, 2020 09:44 IST

बराक ओबामा के डेमोक्रेटिक पार्टी के सम्मेलन में भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे व्हाइट हाउस में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जो बाइडेन की वजह से हैं। ट्रंप ने कहा कि ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था।

Open in App
ठळक मुद्देडोनाल्ड ट्रंप ने बराक ओबामा और इस बार राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन पर निशाना साधाट्रंप ने कहा- अगर ओबामा ने अच्छा किया होता तो मैं शायद कभी चुनाव भी नहीं लड़ता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह इस लिए राजनीति में आए और राष्ट्रपति चुने गए क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था। ट्रम्प ने बुधवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘मुझे मेरी पुरानी जिंदगी काफी पसंद थी। लेकिन उन्होंने (ओबामा और बाइडेन) काफी खराब काम किए और इसलिए मैं आज आपके सामने राष्ट्रपति के तौर पर खड़ा हूं।’ 

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया। मैं यहां राष्ट्रपति ओबामा और जो बाइडेन की वजह से ही हूं, क्योंकि अगर उन्होंने अच्छा काम किया होता तो मैं यहां नहीं होता। अगर उन्होंने अच्छा काम किया होता तो शायद मैं चुनाव भी नहीं लड़ता।’ गौरतलब है कि ओबामा प्रशासन में जो बाइडेन उप राष्ट्रपति थे, जो इस साल नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट की ओर से ट्रम्प को चुनौती दे रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ये बातें ओबामा के डेमोक्रेटिक नेशनल कंवेशन में बुधवार को भाषण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कही। ओबामा के भाषण के कुछ हिस्से मीडिया में पहले ही रिलीज किए गए थे। ओबामा ने अपने भाषण में कहा कि ट्रंप ने एक राष्ट्रपतति के तौर पर उन्हें निराश किया है।

ओबामा के रिलीज हुए भाषण के अनुसार उन्होंने कहा, मैंने अपने देश के लिए उम्मीद की थी कि डोनाल्ड ट्रंप इस काम को करने में कुछ गंभीरता दिखाएंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया। उन्होंने अपने काम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्होंने अपने दोस्तों और अपनी मदद के अलावा इस शक्तिशाली पद का कहीं इस्तेमाल नहीं किया।'

डेमोक्रेटिक पार्टी के इसी सम्मेलन में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भी मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि ट्रम्प के लिए राष्ट्रपति का मतलब घंटो टीवी के सामने बैठकर समय बिताना, लोगों को सोशल मीडिया पर गाली देना और अपने कृत्यों की जिम्मेदारी नहीं लेना है।

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रम्पबराक ओबामाअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका