कोविड-19 की जांच के लिए स्मार्टफोन से लार के नमूने के अध्ययन का तरीका विकसित

By भाषा | Updated: December 12, 2020 19:36 IST2020-12-12T19:36:41+5:302020-12-12T19:36:41+5:30

Developed method to study salivary samples from smartphones for screening Kovid-19 | कोविड-19 की जांच के लिए स्मार्टफोन से लार के नमूने के अध्ययन का तरीका विकसित

कोविड-19 की जांच के लिए स्मार्टफोन से लार के नमूने के अध्ययन का तरीका विकसित

ह्यूस्टन, 12 दिसंबर वैज्ञानिकों ने कोविड-19 की जांच के लिए स्मार्टफोन से लार के माध्यम से पता लगाने वाली तकनीक विकसित की है जिससे अधिक संसाधनों के बिना 15 मिनट में नतीजा आ सकता है।

पत्रिका ‘साइंस एडवांसेस’ में प्रकाशित इस नयी प्रणाली में रोगी के नमूने में वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए स्मार्टफोन के साथ एक फ्लोरसेंस माइक्रोस्कोप उपकरण लगाया जाता है।

अमेरिका के ट्यूलेन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के बो निंग समेत वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित 12 लोगों की जांच के लिए सीआरआईएसपीआर/सीएएस12ए अणुओं का इस्तेमाल किया। इसे स्मार्टफोन से देखा गया।

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार यह तकनीक भलीभांति स्थापित आरटी-पीसीआर पद्धति की तरह ही प्रभावी हो सकती है।

वैज्ञानिकों ने अध्ययन में लिखा, ‘‘हमारा मानना है कि स्मार्टफोन का यह प्लेटफॉर्म कोविड-19 की जांच की क्षमता को तेजी से बढ़ाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Developed method to study salivary samples from smartphones for screening Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे