बांग्लादश में हिंसा के विरोध में ब्रिटेन में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

By भाषा | Updated: October 25, 2021 23:29 IST2021-10-25T23:29:40+5:302021-10-25T23:29:40+5:30

Demonstration of Hindu organizations in Britain against violence in Bangladesh | बांग्लादश में हिंसा के विरोध में ब्रिटेन में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

बांग्लादश में हिंसा के विरोध में ब्रिटेन में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

लंदन, 25 अक्टूबर ब्रिटेन में हिंदू संगठनों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, गृह मंत्री प्रीति पटेल और विदेश मंत्री लिज ट्रूस से अपील की है कि बांग्लादेश में हाल में हिंदू समुदाय के लोगों के विरुद्ध हुई हिंसा से पीड़ित लोगों के लिए न्याय की मांग की जाए।

लंदन स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर तथा बर्मिंघम और एडिनबर्ग में शनिवार को इस्कॉन तथा बंगाली हिंदू आदर्श संघ, हिंदू काउंसिल यूके और इनसाइट यूके जैसे संगठनों ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन बांग्लादेश के दुर्गा पूजा के दौरान हिंदुओं पर हुए हमले के विरोध में जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित किया गया। लंदन में प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटेन में बांग्लादेश की उच्चायुक्त सईदा मुना तसनीम को एक पत्र सौंपा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demonstration of Hindu organizations in Britain against violence in Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे