कार्यकर्ता की हत्या के बाद इराक में प्रदर्शन

By भाषा | Published: May 10, 2021 09:12 AM2021-05-10T09:12:29+5:302021-05-10T09:12:29+5:30

Demonstration in Iraq after activist's assassination | कार्यकर्ता की हत्या के बाद इराक में प्रदर्शन

कार्यकर्ता की हत्या के बाद इराक में प्रदर्शन

बगदाद, 10 मई (एपी) इराक में एक जाने-माने कार्यकर्ता की हत्या के बाद रविवार को प्रदर्शनकारियों ने कर्बला में ईरान के वाणिज्य दूतावास के बाहर खड़े कई वाहनों में आग लगा दी।

इराक में अक्टूबर 2019 में सरकार विरोधी प्रदर्शन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ता एहाब वाज्नी की उनके घर के बाहर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस अधिकारियों और इंटरनेट पर उपलब्ध वीडियो के अनुसार, कार्यकर्ता की हत्या के बाद कर्बला में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सड़कों और पुलों को जाम कर दिया और टायर जलाए। इसके बाद रविवार रात, कई प्रदर्शनकारी ईरान के वाणिज्य दूतावास के बाहर एकत्रित हुए और इमारत के सामने टायर जलाए और बाहर खड़े कई वाहनों में भी आग लगा दी।

बगदाद और इराक के दक्षिण में शिया बहुल प्रांतों में नवम्बर 2019 में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान भी इसी तरह की घटनाएं देखने को मिली थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demonstration in Iraq after activist's assassination

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे