लाइव न्यूज़ :

जहां लाइट बंद, वहां कम पैदा हुए हैं बच्चे.., जनसंख्‍या नियंत्रण को लेकर पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ के बयान की खूब हो रही चर्चा, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: January 4, 2023 15:23 IST

आपको बता दें कि पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि वहां के बाजार रात 8.30 बजे बंद हो जाएंगे, जबकि मैरिज हॉल 10.00 बजे बंद किए जाएंगे। इस पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में इससे हम देश के 60 अरब रुपए को बचा सकेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में उन्हें जनसंख्‍या नियंत्रण को लेकर एक अजीब बयान देते हुए देखा गया है। ऐसे में उनके इस बयान को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है।

इस्लामाबाद: पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ का एक वीडियो सामने आया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, कर्ज के बोझ तले दबे पाकिस्तान की आर्थिक हालात में जान फूंकने के लिए सरकार द्वारा अलग-अलग उपायों का एलान किया गया है। 

ऐसे में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर जब इन घोषणाओं का एलान किया गया था। इसके बाद रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ इन घोषणाओं पर बोलते हुए एक बयान दिया है जिससे यह साफ नहीं हुआ है कि वह क्या बोलना चाह रहे है। 

रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने क्या कहा 

दरअसल, प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में देश की आर्थिक संकट पर चर्चा करने के बाद रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ मीडिया के लोगों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि ''पाकिस्‍तान में जहां बाजार आठ बजे बंद की गई हैं, वहां पर बच्‍चों की तादाद कम है। वहां बच्‍चे कम पैदा होते हैं।' हालांकि मंत्री के इस बयान से यह साफ नहीं हुआ है कि वह क्या कहना चाह रहे थे। ऐसे में इस बयान को लेकर काफी चर्चा हो रही है और इसे लेकर विवाद भी छिड़ गया है। 

गौरतलब है कि नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने मंगलवार को ऊर्जा संरक्षण योजना के तहत विभिन्न उपायों की घोषणा की, जिनमें बाजारों और मैरिज हॉल को जल्दी बंद किया जाना शामिल है। सरकार अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के प्रयास कर रही है। ऐसे में इसी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने यह बयान दिया है जो चर्चा का विष्य बना हुआ है।

पाकिस्तान सरकार ने क्या-क्या घोषणाएं की है

आपको बता दें कि कैबिनेट ने ऊर्जा बचाने और आयातित तेल पर निर्भरता कम करने के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण योजना को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि कि बाजार रात 8.30 बजे बंद हो जाएंगे, जबकि मैरिज हॉल 10.00 बजे बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे 60 अरब रुपये बच सकेंगे। 

उन्होंने विभिन्न उपायों की घोषणा करते हुए कहा कि एक फरवरी से पारंपरिक बल्बों का उत्पादन बंद कर दिया जाएगा, वहीं अधिक बिजली की खपत करने वाले पंखों का उत्पादन जुलाई से बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन उपायों से 22 अरब रुपये बचाने में मदद मिलेगी। 

भाषा इनपुट के साथ

टॅग्स :पाकिस्तानइकॉनोमीPower Ministry
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने