19 हजार के पार पहुंची तुर्किए-सीरिया में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या, बचाव और राहत कार्य जारी

By मनाली रस्तोगी | Published: February 9, 2023 08:19 PM2023-02-09T20:19:44+5:302023-02-09T20:20:49+5:30

तुर्किए और सीरिया में पिछले दिनों आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 19,300 से अधिक हो गई है लेकिन अभी भी यह आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Deaths from earthquake in Turkey and Syria exceed 19000 | 19 हजार के पार पहुंची तुर्किए-सीरिया में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या, बचाव और राहत कार्य जारी

(फाइल फोटो)

Highlightsतुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 19,300 से अधिक हो गई हैअभी भी यह आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है।ये संख्या जापान के फुकुशिमा में हुई त्रासदी के दौरान मरने वालों की संख्या से भी अधिक है

अंकारा: तुर्किए और सीरिया में पिछले दिनों आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 19,300 से अधिक हो गई है लेकिन अभी भी यह आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एसोसिएटेड प्रेस ने यह जानकारी दी। ये संख्या जापान के फुकुशिमा में हुई त्रासदी के दौरान मरने वालों की संख्या से भी अधिक है। तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप के बाद बचाव दल दिन रात हजारों इमारतों के मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश में दिन रात जुटे हैं।

दुनिया के 24 से अधिक देशों के बचाव दल राहत अभियान में मदद कर रहे हैं। भूकंप से बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। बता दें कि इससे पहले बुधवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया था कि भूकंप प्रभावित तुर्किए में एक भारतीय लापता है, जिसके परिवार से मंत्रालय संपर्क में है। विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने कहा था, "हमने तुर्किए के अदाना में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।"

उन्होंने ये भी कहा था, "10 भारतीय प्रभावित क्षेत्रों के सुदूर हिस्सों में फंसे हुए हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं। एक भारतीय नागरिक जो व्यापारिक यात्रा पर था, लापता है। हम उनके परिवार और बेंगलुरु की उस कंपनी के संपर्क में हैं जहां वो नौकरी करते हैं।" जापान में 2011 में आए भूकंप के बाद से यह सबसे घातक भूकंपीय घटना है। तब भूकंप के बाद सुनामी आई थी जिसमें लगभग 20,000 लोग मारे गए थे।

Web Title: Deaths from earthquake in Turkey and Syria exceed 19000

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे