चीन में गैस पाइपलाइन में विस्फोट में मरने वालों की संख्या 25 हुई

By भाषा | Updated: June 15, 2021 12:23 IST2021-06-15T12:23:33+5:302021-06-15T12:23:33+5:30

Death toll in gas pipeline explosion in China rises to 25 | चीन में गैस पाइपलाइन में विस्फोट में मरने वालों की संख्या 25 हुई

चीन में गैस पाइपलाइन में विस्फोट में मरने वालों की संख्या 25 हुई

बीजिंग, 15 जून मध्य चीन के हुबेई प्रांत में गैस पाइपलाइन में विस्फोट में मृतकों की संख्या 25 हो गयी है। स्थानीय अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

शियान शहर के झांगवान जिले के आवासीय क्षेत्र से होकर गुजरने वाली पाइपलाइन में रविवार को विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी थी और मकानों के मलबे के भीतर कई लोग फंस गए थे। विस्फोट से दो मंजिला इमारत गिर गयी थी।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने सोमवार रात को बताया कि घटना में मृतकों की संख्या 25 हो गयी है। हुबेई की प्रांतीय सरकार के सूचना कार्यालय के मुताबिक बचाव और मलबा हटाने का काम अब भी जारी है। प्रांतीय आपात प्रबंधन विभाग के प्रमुख शी झेंग ने बताया कि विस्फोट की जांच के लिए एक टीम गठित की गयी है और सुरक्षा मानकों को लेकर जांच की जाएगी। इस घटना के बाद चीन की सरकार ने सभी वाणिज्यिक और घरेलू गैस पाइपलाइन का निरीक्षण करने का आदेश दिया।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच का आदेश दिया और घायलों के बचाव के लिए चौतरफा प्रयास का भी आह्वान किया। शी ने कहा, ‘‘कंपनियों और परिसरों में कई दुर्घटनाओं के आलोक में, सभी को अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए और ऐसे खतरों के कारणों को जड़ से खत्म करना चाहिए।’’ पाइपलाइन का ठीक से रख-रखाव नहीं हो पाने के कारण हर साल चीन के विभिन्न हिस्से में इस तरह की घटनाएं होती हैं। वर्ष 2015 में इसी तरह के सबसे भीषण विस्फोट में 173 लोगों की मौत हो गयी थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death toll in gas pipeline explosion in China rises to 25

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे