चेक गणराज्य के राष्ट्रपति को अस्पताल से छुट्टी मिली
By भाषा | Updated: November 27, 2021 23:25 IST2021-11-27T23:25:27+5:302021-11-27T23:25:27+5:30

चेक गणराज्य के राष्ट्रपति को अस्पताल से छुट्टी मिली
प्राग, 27 नवंबर (एपी) चेक गणराज्य के राष्ट्रपति मिलोस जेमन को शनिवार को राजधानी के एक सैन्य अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पिछले दिनों राष्ट्रपति कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।
जेमन (77) को किसी अज्ञात बीमारी के लिए लगभग एक महीने के उपचार के बाद बृहस्पतिवार को छुट्टी दी गई थी। लेकिन, जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया था।
राष्ट्रपति ने टीके की सभी खुराक और एक बूस्टर खुराक भी ले रखी थी। अस्पताल ने कहा कि राष्ट्रपति में कोरोना वायरस संक्रमण के किसी तरह के लक्षण नहीं थे।
संसद के निचले सदन के चुनाव के एक दिन बाद 10 अक्टूबर को राष्ट्रपति जेमन अस्पताल में भर्ती हुए थे और गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में उनका उपचार किया गया। बहुत ज्यादा धूम्रपान करने वाले और मदिरा के शौकीन जेमन मधुमेह से पीड़ित हैं। जेमन को चलने में भी परेशानी होती है और वह व्हीलचेयर का इस्तेमाल करते हैं।
चेक गणराज्य में संक्रमण के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बृहस्पतिवार को देश में लगभग 28,000 नए मामले आए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।