चक्रवात से 10 काउंटी क्षेत्रों में जनहानि की आशंका: केंटुकी गवर्नर

By भाषा | Updated: December 11, 2021 23:12 IST2021-12-11T23:12:37+5:302021-12-11T23:12:37+5:30

Cyclone fears casualties in 10 county areas: Kentucky governor | चक्रवात से 10 काउंटी क्षेत्रों में जनहानि की आशंका: केंटुकी गवर्नर

चक्रवात से 10 काउंटी क्षेत्रों में जनहानि की आशंका: केंटुकी गवर्नर

मेफील्ड (अमेरिका), 11 दिसंबर (एपी) अमेरिका में केंटुकी राज्य के गवर्नर ने कहा कि विनाशकारी बवंडर से 10 काउंटी क्षेत्रों में लोगों की मौत होने की आशंका है।

गवर्नर एंडी बेशिर ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंटुकी में कम से कम 70 लोगों के मरने की आशंका है और मृतकों की संख्या 100 के पार जा सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह हमारे राज्य के इतिहास में सबसे विनाशकारी बवंडर है।’’

बेशिर ने कहा कि मेफील्ड में मोमबत्ती बनाने की एक फैक्टरी भी चक्रवात की चपेट में आ गई जिसमें उस समय करीब 110 लोग मौजूद थे।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय गार्ड के सदस्य और राज्य भर के आपात कर्मी खोज एवं बचाव अभियान में मदद करने के लिए मेफील्ड पहुंच रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclone fears casualties in 10 county areas: Kentucky governor

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे