नीदरलैंड्स में पृथक-वास से भाग रहे दंपति को गिरफ्तार किया गया

By भाषा | Updated: November 29, 2021 18:21 IST2021-11-29T18:21:02+5:302021-11-29T18:21:02+5:30

Couple escaping from segregation in Netherlands arrested | नीदरलैंड्स में पृथक-वास से भाग रहे दंपति को गिरफ्तार किया गया

नीदरलैंड्स में पृथक-वास से भाग रहे दंपति को गिरफ्तार किया गया

द हेग, 29 नवंबर (एपी) डच सैन्य पुलिस ने रविवार को विमान पर सवार एक दंपति को गिरफ्तार किया जिनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें एक होटल में पृथक-वास में रखा गया था।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, दंपति विमान पर सवार होकर स्पेन स्थित अपने घर भागने की फिराक में थे। एम्स्टर्डम शिफोल हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था देखने वाले एक स्थानीय प्राधिकरण की एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि दंपति ने अपराध किया है या नहीं।

प्रवक्ता पेट्रा फेबर ने कहा, “पृथक-वास में रहना अनिवार्य नहीं है लेकिन हम यह मानकर चल रहे हैं कि लोग जिम्मेदारी से पेश आएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Couple escaping from segregation in Netherlands arrested

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे