आक्रोशित होकर कोविड टीके की मांग कर रहे हैं देश: डब्ल्यूएचओ यूरोप के प्रमुख ने कहा
By भाषा | Updated: January 28, 2021 20:11 IST2021-01-28T20:11:26+5:302021-01-28T20:11:26+5:30

आक्रोशित होकर कोविड टीके की मांग कर रहे हैं देश: डब्ल्यूएचओ यूरोप के प्रमुख ने कहा
जिनेवा, 28 जनवरी (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोपीय अध्यक्ष ने कहा है कि यूरोपीय संघ और अन्य संस्थाओं के अधिकारी आक्रोशित होकर और अधिक मात्रा में कोरोना वायरस टीके की मांग कर रहे हैं।
डेनमार्क के कोपनहेगन में स्थित डब्ल्यूएचओ (यूरोप) के मुख्यालय से एक वीडियो कांफ्रेंस में डॉ हांस क्लुग ने कहा कि उन्होंने हाल ही में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिचेल और ईयू की स्वास्थ्य आयुक्त स्टेला कायराकीडेस से सामान्य कुशलक्षेम के बारे में बातचीत की थी और कहा था कि वह समझते हैं कि जब तक सब लोग सुरक्षित नहीं होते तब तक कोई सुरक्षित नहीं है।
क्लुग ने कहा, “लेकिन वास्तविकता यह है कि टीके की कमी है।”
यूरोपी संघ ने फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका पर आरोप लगाया है कि टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिए ईयू से पैसा मिलने के बावजूद वह टीके की खुराक की आपूर्ति करने में विफल रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।