कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट की 'पहली तस्वीर' आई सामने, वायरस ने इंसानों के मुताबिक खुद को और ढाला, डेल्टा से ज्यादा म्यूटेशन

By विनीत कुमार | Updated: November 29, 2021 09:51 IST2021-11-29T09:39:24+5:302021-11-29T09:51:14+5:30

पूरी दुनिया में चिंता का सबब बने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर नई जानकारी सामने आई है। शोधकर्ताओं के अनुसार वायरस के वेरिएंट में डेल्टा वेरिएंट से कहीं ज्यादा म्यूटेशन हैं।

Coronavirus Omicron variant first image shows has more mutations than Delta | कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट की 'पहली तस्वीर' आई सामने, वायरस ने इंसानों के मुताबिक खुद को और ढाला, डेल्टा से ज्यादा म्यूटेशन

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsरोम के प्रतिष्ठित बैमबिनो गेसू अस्पताल ने ओमीक्रॉन वेरिएंट की पहली तस्वीर तैयार की है।शोधकर्ताओं के अनुसार तस्वीर बताती है कि ओमीक्रॉन वेरिएंट में डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा म्य़ूटेशन हैं।साथ ही ये बात भी सामने आई है कि इस वायरस ने खुद को इंसानों के मुताबिक और ढाल लिया है।

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से पूरी दुनिया सकते में हैं। इसे लेकर लगातार शोध जारी है। इस बीच रोम के प्रतिष्ठित बैमबिनो गेसू अस्पताल ने इस वेरिएंट की 'पहली तस्वीरें' प्रकाशित की हैं। इससे पता चलता है कि वायरस के वेरिएंट में डेल्टा वेरिएंट से कहीं ज्यादा म्यूटेशन हैं। 

शोधकर्ताओं की टीम ने रविवार के एक बयान में कहा, 'ओमीक्रॉन वेरिएंट के थ्री डायमेंशन वाली 'तस्वीर' जो किसी नक्शे की तरह दिखती है, उसमें हम साफ तौर पर देख सकते हैं कि ओमीक्रॉन वेरिएंट में डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा म्य़ूटेशन हैं। ये प्रेटिन के एक क्षेत्र में हर जगह है जो मानव कोशिकाओं के संपर्क में आता है।'

शोधकर्ताओं ने कहा, 'इसका ये मतलब नहीं है कि ये बदलाव ज्यादा खतरनाक है, इसका ये मतलब है कि वायरस ने नया वेरिएंट पैदा कर मानव प्रजाति के हिसाब से खुद को और अनुकूल किया है। अन्य शोध बताएंगे कि ये बदलाव प्राकृतिक है, कम खतरे वाला है और ज्यादा खतरनाक है।'

ओमीक्रॉन की तस्वीर को वैज्ञानिकों के पास मौजूद नए वेरिएंट के क्रम की स्टडी के आधार पर तैयार किया गया है। ये स्टडी बोत्सवाना. दक्षिण अफ्रीका और हॉन्ग कॉन्ग से आई जानकारी के आधार पर है। ओमीक्रॉन वेरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में सामने आया है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से इसकी जानकारी 24 नवंबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को दी गयी थी। भारत में ओमीक्रॉन वेरिएंट का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

ओमीक्रॉन पर WHO भी संशय में

दूसरी ओर डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अभी यह ‘स्पष्ट नहीं है’ कि क्या कोरोना वारयस का नया स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ , डेल्टा स्वरूप समेत अन्य स्वरूपों की तुलना में अधिक संक्रामक है और क्या यह अपेक्षाकृत अधिक गंभीर बीमारी का कारण है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा, ‘इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, जो यह बताती हो कि ओमीक्रोन से जुड़े लक्षण अन्य स्वरूपों की तुलना में अलग हैं।’ उसने कहा कि ओमीक्रोन स्वरूप की गंभीरता का स्तर समझने में कई दिनों से लेकर कई सप्ताह तक का समय लगेगा।

Web Title: Coronavirus Omicron variant first image shows has more mutations than Delta

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे