Coronavirus: दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख के पार, अमेरिका में 35 हजार से ज्यादा की मौत

By विनीत कुमार | Updated: April 18, 2020 07:50 IST2020-04-18T07:26:06+5:302020-04-18T07:50:43+5:30

Coronavirus Update: अमेरिका और यूरोप कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। पूरे यूरोप में 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

Coronavirus Death Count Global rises to 1 50 000 says Report | Coronavirus: दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख के पार, अमेरिका में 35 हजार से ज्यादा की मौत

दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख के पार (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना का दुनिया भर में कहर, 1,50,000 से ज्यादा लोगों की जा चुकी है जानअमेरिका में 35 हजार से ज्यादा तो इटली में 22, 745 लोगों की गई जान

Coronavirus: कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दुनिया भर में डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है। अमेरिका इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहां, 35 हजार से ज्यादा लोगों की जान अब तक जा चुकी है और इस संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं, पूरे यूरोप की बात करें तो वहां 95 हजार से ज्यादा जानें अब तक गई हैं। ये संख्या कुल मृतकों की सख्या का करीब दो तिहाई है।

न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार रात 12.00 बजे तक अमेरिका में 34, 575 लोगों की जाने जा चुकी थी। वहीं, यूरोप में 96, 721 लोगों की मौत हुई है। वहीं, दुनिया भर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2, 207,730 है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की खबरे दुनिया भर के 193 देशों से अब तक आई हैं।

माना जा रहा है कि इस संख्या में और वृद्धि संभव है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई देशों में अभी जांच बड़े स्तर पर नहीं हो रही है। इन सबके बीच आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में 483,000 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। 
अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है। वहां 22, 745 लोगों की जान गई है। तीसरे नंबर पर स्पेन है जहां 19,748 लोग की मृत्यु इस बीमारी से हुई है।

फ्रांस में 18,681 लोग की मौत हुई है। इन सबके बीच भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक कोरोना मामलों की संख्या 13,835 बताई है। इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि 452 लोगों की मौत हुई है और कोरोना वायरस से संक्रमित 1767 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं।

Web Title: Coronavirus Death Count Global rises to 1 50 000 says Report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे