लाइव न्यूज़ :

एहतियात न बरतते तो ब्रिटेन में 5 लाख और अमेरिका में 22 लाख लोगों की कोरोना से हो सकती थी मौत, ताजा अध्ययन के नतीजों के बाद जागे डोनाल्ड ट्रंप और बोरिस जॉनसन

By रंगनाथ सिंह | Updated: March 18, 2020 08:03 IST

Coronavirus से अभी तक पूरी दुनिया में कुल 7982 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौतें चीन (3200+), इटली (2700+), ईरान (900+) और स्पेन (500+) हुई हैं। ब्रिटेन में अभी तक कुल 71 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत की पुष्टि हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देपूरी दुनिया में अभी तक 1,98,400 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित पाये गये हैं।कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 7982 लोगों की मौत हो चुकी है।

लंदन: इंपीरियल कॉलेज लंदन के प्रोफेसर नील फर्गूसन द्वारा किये गए आपदा आंकलने के अनुसार कोरोनावायरस कोविड 19 के संक्रमण में स्थित सबसे ज्यादा बिगड़ने पर ब्रिटेन और अमेरिका में लाखों लोगों की मौत हो सकती है। मैथमैटिकल बॉयोल्जी के प्रोफेसर फर्गूसन ने इटली में इस महामारी (pandemic) के प्रभाव और प्रसार के आंकड़ों के आधार पर यह आकलन किया है। यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 2503 मौतें इटली में  हुई हैं। प्रोफेसर फर्गूसन ने 1918 में फैली महामारी फ्लू के प्रभाव और प्रसार से जुड़े आकंड़ों की कोरोना वायरस से जुड़े ताजा आंकड़ों की तुलना करके अनुमान लगाया है।

इस अध्ययन में कहा गया है कि अगर इस महामारी से बचने के कोई इंतजाम नहीं किये जाते तो इसकी वजह से ब्रिटेन में करीब 5 लाख लोग और अमेरिका में 22 लाख लोगों तक की मौत सम्भव थी। माना जा रहा है कि इस अध्ययन के सामने के बाद ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जो ताजा क़दम उठाए हैं। फर्गूसन ने इस अध्ययन में सरकार को सुझाव दिया है कि क्लब, पब और थिएटर जैसी सार्वजनिक जगहों को फिलहाल बंद कर दिया जाना चाहिए ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। 

माना जा रहा है कि ब्रिटेन की बोरिस जानसर सरकार ने फर्गूसन के अध्ययन के नतीजों के सामने आने के बाद ही कोरोना वायरस से बचाव के इंतजाम करने में तेजी दिखायी। इससे पहले बोरिस जानसन की इस बात के लिए आलोचना हो रही थी कि वो कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं।

ब्रिटेन में अभी तक कोरोना वायरस से पीड़ित होने के कुल 1950 मामले सामने आये हैं। वहीं कुल 71 ब्रिटिश नागरिकों की कोरोना की वजह से मौत हो गयी है। 65 ब्रितानियों को कोरोना से इलाज के बाद मुक्ति मिल गयी है। वहीं अमेरिका में कोरोना के कुल 6,482 मामले सामने आये हैं जिनकी वजह से अभी 111 मौतें हुई हैं। अमेरिका के सभी 50 राज्यों में कोरोना पीड़ित पाये गये हैं।

कहाँ हुआ कोरोना वायरस कोविड 19 का जन्म

कोरोना वायरस कोविड 19 का पहला मरीज चीन के वुहान शहर में पाया गया। चीन के इस औद्योगिक शहर सहेत पूरे चीन में इससे महामारी से 3200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन से दूसरे देशों में जाने वाले टूरिस्टों की वजह से यह महामारी चीन से दूसरे देशों तक पहुँच गयी। 

इटली में अभी तक 2500 से ज्यादा, ईरान में 900 से ज्यादा और स्पेन में 500 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो गयी है। 

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अभी तक कुल 198,400 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 82,763 लोगों को इस संक्रमण से मुक्त कराया जा चुका है। वहीं पूरे विश्व में कुल 7,982 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। 

भारत में कोरोना वायरस का प्रभाव

भारत में अभी तक कुल तीन लोगों की कोरोना वायरस से पीड़ित होने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है। वहीं कुल 130 से ज्यादा भारतीयों के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसब्रिटेनअमेरिकाबोरिस जॉनसनडोनाल्ड ट्रम्प
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद