लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: चीन ने पहली बार बताया कि कैसे शुरू हुआ कोरोना वायरस, 30 दिसंबर को जारी की गई थी अति आवश्यक अधिसूचना

By भाषा | Updated: April 7, 2020 05:24 IST

चीनी सरकार ने कोविड-19 बीमारी का पता लगने और उस पर नियंत्रण पाने संबंधी घटनाक्रम को आधिकारिक रूप से पहली बार सोमवार को प्रकाशित किया और कहा कि पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में कोरोना वायरस का पहली बार पता चला था और तब इस बीमारी को “अज्ञात कारणों से हुआ निमोनिया” माना जा रहा था। इस बीच बीजिंग पर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी छुपाने के आरोप लगते रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देचीन ने कोविड-19 बीमारी का पता लगने और उस पर नियंत्रण पाने संबंधी घटनाक्रम को आधिकारिक रूप से पहली बारचीन में अब तक इस महामारी से 3,331 लोगों की जान गयी और रविवार तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 81,708 हो गयी है।

बीजिंग। चीनी सरकार ने कोविड-19 बीमारी का पता लगने और उस पर नियंत्रण पाने संबंधी घटनाक्रम को आधिकारिक रूप से पहली बार सोमवार को प्रकाशित किया और कहा कि पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में कोरोना वायरस का पहली बार पता चला था और तब इस बीमारी को “अज्ञात कारणों से हुआ निमोनिया” माना जा रहा था। इस बीच बीजिंग पर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी छुपाने के आरोप लगते रहे हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस फैलने से लेकर अब तक इस महामारी से 3,331 लोगों की जान गयी और रविवार तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 81,708 हो गयी है।

एनएचसी ने कहा कि कुल 1,299 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 77,078 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में तेजी से फैली कोविड-19 महामारी से 70,590 लोगों की मौत हो चुकी है और 180 देशों में बारह लाख से अधिक लोग इस संक्रमण की चपेट में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 111 हो गयी है और संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 4,281 पर पहुंच गया है। चीन के सरकारी मीडिया शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने घटनाक्रम दस्तावेज का हवाला देते हुए बताया कि पिछले साल दिसंबर में केंद्रीय चीन के हुबेई प्रांत स्थित वुहान रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने “अज्ञात कारणों से हुए निमोनिया” का पता लगाया था। वुहान निकाय स्वास्थ्य आयोग ने अपने कार्यक्षेत्र के अधीन चिकित्सा संस्थानों को 30 दिसंबर को एक अत्यावश्यक अधिसूचना जारी कर अज्ञात कारणों से हुए निमोनिया से ग्रसित मरीजों का उचित उपचार करने का आदेश दिया था। कोविड-19 को लेकर चीन को आलोचना का शिकार होना पड़ा है और बीजिंग पर प्रचार माध्यमों के गलत इस्तेमाल से कोरोना वायरस के मामलों को दबाने के आरोप भी लगे हैं।

पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि चीन ने शुरुआत में घातक कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी छुपाई जिसकी दुनिया को “भारी कीमत चुकानी पड़ी।” ट्रंप ने वर्तमान में विश्व में व्याप्त जन स्वास्थ्य संकट के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया था। ट्रंप की टिप्पणी से पहले अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने ट्वीट किया था कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने कोरोना वायरस से संबंधित शुरुआती रिपोर्ट को बाहर नहीं आने दिया और डॉक्टरों को सजा दी जिसके कारण चीनी और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने एक वैश्विक महामारी को रोकने का महत्वपूर्ण अवसर खो दिया। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने 26 मार्च को कहा था कि चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के कारण अमेरिकी नागरिकों की जीवन शैली और उनके स्वास्थ्य पर खतरा उत्पन्न हो गया है। पोम्पिओ ने बीजिंग पर जानबूझकर गलत जानकारी देने और कोरोना वायरस के संकट से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया था। चीन ने अमेरिका के आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह वैश्विक संकट ने निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ खुलकर और बेहद जिम्मेदाराना तरीके से काम कर रहा है।

टॅग्स :कोरोना वायरसचीनशी जिनपिंग
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

कारोबारPM Modi in Bhutan: पीएम मोदी की भूटान यात्रा का चीन पहलू 

विश्व अधिक खबरें

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

विश्वमोहसिन नकवी के लिए बड़ी शर्मिंदगी! लंदन में पुलिस ने पाकिस्तान के मंत्री की कार की तलाशी ली, नेटिज़न्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी | VIDEO