कोरोना वायरस: ईरान में कारोबारी संस्थानों को शाम छह बजे बंद करने का आदेश
By भाषा | Updated: November 10, 2020 17:28 IST2020-11-10T17:28:36+5:302020-11-10T17:28:36+5:30

कोरोना वायरस: ईरान में कारोबारी संस्थानों को शाम छह बजे बंद करने का आदेश
तेहरान, 10 नवंबर (एपी) ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर देश की राजधानी तेहरान में कारोबारी संस्थानों को मंगलवार से शाम छह बजे बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
वैश्विक महामारी फैलने के बाद से ईरान में पहली बार इस प्रकार का प्रतिबंध लागू किया गया है।
तेहरान में रेस्तरां एवं गैर आवश्यक कारोबारों को एक महीने तक शाम छह बजे बंद कर देने के आदेश दिए गए हैं।
ईरान में इस महामारी से 38,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद देश आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण सख्ती से लॉकडाउन लागू करने से बच रहा है।
तेहरान के गवर्नर अनौशिरावन बांदपा ने कहा कि प्राधिकारी यातायात पर रात में प्रतिबंध लगाने जैसे और कदम उठा सकते हैं ताकि ईरानी लोगों को पार्टियों में जाने से रोका जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।