रूस में कोरोना वायरस के मामले 80 लाख के पार

By भाषा | Updated: October 18, 2021 17:22 IST2021-10-18T17:22:11+5:302021-10-18T17:22:11+5:30

Corona virus cases in Russia cross 8 million | रूस में कोरोना वायरस के मामले 80 लाख के पार

रूस में कोरोना वायरस के मामले 80 लाख के पार

मास्को, 18 अक्टूबर (एपी) रूस में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 80 लाख के पार चली गयी है। साथ ही , देश में रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या भी कम नहीं है।

राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्यबल ने सोमवार को बताया कि पिछले दिन कोविड-19 के 34,325 नये मरीजों का पता चला जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 8,027,012 तक पहुंच गयी।

कार्यबल ने यह बताया कि देश में पिछले दिन कोविड-19 के 998 मरीजों की जान गयी जिससे मृतकों की तादाद 2,24,310 हो गयी है।

कल का मौत का आंकड़ा शनिवार के आंकड़े से कम है लेकिन यह दर्शाता है कि देश लगातार वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है क्योंकि टीकाकरण की दर बहुत कम है।

रूसी अधिकारियों ने लॉटरियों, बोनस और अन्य प्रोत्साहन रियायतों के साथ टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का प्रयास किया है लेकिन टीकों के प्रति व्यापक संशय एवं अधिकारियों के विरोधाभासी संकेतों के चलते इन प्रयासों को धक्का लगा है।

कार्यबल ने सोमवार को कहा कि देश की करीब 14.6 करोड़ की जनसंख्या में से करीब 4.5 करोड़ यानी 32 फीसदी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के मरीजों की मौत के बाद भी क्रेमलिन ने वैसा राष्ट्रीय लॉकडाउन पुन: लगाने से इनकार कर दिया है जैसा शुरुआती दौर में लगाया गया था। उसने हालांकि क्षेत्रीय प्रशासनों को कोरोना वायरस पाबंदियां लगाने का अधिकार प्रदान किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus cases in Russia cross 8 million

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे