कोरोना वायरस: दुनियाभर में नौ करोड़ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि

By भाषा | Updated: January 11, 2021 08:41 IST2021-01-11T08:41:51+5:302021-01-11T08:41:51+5:30

Corona virus: 9 million people worldwide confirmed to be infected | कोरोना वायरस: दुनियाभर में नौ करोड़ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि

कोरोना वायरस: दुनियाभर में नौ करोड़ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि

बाल्टीमोर (अमेरिका) 11 जनवरी (एपी) दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर अब नौ करोड़ के पार चले गए हैं और इससे विश्वभर में करीब 20 लाख लोगों की मौत हो चुकी हैं।

दुनिया के विभिन्न देशों में संक्रमण के अलग-अलग स्वरूप (वेरिएंट) सामने आ रहे हैं।

‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ के रविवार तक के आंकड़ों के अनुसार, पिछले मात्र 10 सप्ताह में दुनियाभर में संक्रमण के मामले दोगुने हो गए हैं। कोविड-19 संक्रमण के मामले अक्टूबर अंत में चार करोड़ 50 लाख हुए थे।

‘जॉन्स हॉप्किन्स’ के अनुसार रविवार दोपहर तक दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,00,05,787 हो गई।

अमेरिका में संक्रमण के दो करोड़ 22 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका में संक्रमण के दुनिया में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।

अमेरिका में सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या भारत से दोगुनी है। भारत में संक्रमण के करीब एक करोड़ पांच लाख मामले सामने आए हैं। भारत संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus: 9 million people worldwide confirmed to be infected

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे