एम23 और माई-माई उग्रवादियों के बीच संघर्ष, 50 नागरिकों की हत्या, संघर्ष विराम का उल्लंघन, जानें क्यों एक-दूसरे को मार रहे हैं...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 3, 2022 02:09 PM2022-12-03T14:09:45+5:302022-12-03T14:12:25+5:30

अंगोला में हाल ही में हुई बैठक में स्थानीय नेताओं ने संघर्ष विराम को लेकर अल्टीमेटम जारी करते हुये कहा था कि हाल के महीनों में एम23 ने जिन शहरों पर कब्जा कर लिया है, वहां से भी उसे हटना होगा, नहीं तो पूर्वी अफ्रीकी क्षेत्रीय बल इसमें हस्तक्षेप करेंगे।

Congo Clash M23 and Mai-Mai militants 50 civilians killed ceasefire violation, know matter uno | एम23 और माई-माई उग्रवादियों के बीच संघर्ष, 50 नागरिकों की हत्या, संघर्ष विराम का उल्लंघन, जानें क्यों एक-दूसरे को मार रहे हैं...

इलाका क्षेत्रीय राजधानी गोमा से करीब 70 किलोमीटर दूर है। (file photo)

Highlightsसेना ने कहा कि यह हमलों से आम लोगों की सुरक्षा करेगी।हिंसा मंगलवार को किशिशे गांव में हुयी और बड़ी संख्या में आम लोग हताहत हुये हैं। इलाका क्षेत्रीय राजधानी गोमा से करीब 70 किलोमीटर दूर है।

बेनीः कांगो में एम23 विद्रोहियों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुये सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में उन्होंने कम से कम 50 नागरिकों की हत्या कर दी है। हालांकि विद्रोही संगठन ने इससे इंकार किया है। इसके साथ ही सेना ने कहा कि यह हमलों से आम लोगों की सुरक्षा करेगी।

 

अंगोला में हाल ही में हुई बैठक में स्थानीय नेताओं ने संघर्ष विराम को लेकर अल्टीमेटम जारी करते हुये कहा था कि हाल के महीनों में एम23 ने जिन शहरों पर कब्जा कर लिया है, वहां से भी उसे हटना होगा, नहीं तो पूर्वी अफ्रीकी क्षेत्रीय बल इसमें हस्तक्षेप करेंगे। स्थानीय नेताओं के इस बयान के एक सप्ताह के भीतर ही सेना का यह ताजा बयान आया है।

संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (मोनुस्को) ने कहा है कि यह हिंसा मंगलवार को किशिशे गांव में हुयी और बड़ी संख्या में आम लोग हताहत हुये हैं। यह इलाका क्षेत्रीय राजधानी गोमा से करीब 70 किलोमीटर दूर है। एक स्थानीय नागरिक संस्था समूह ने बृहस्पतिवार को बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि ब्विटो के निकट खेतों से और अधिक संख्या में शव बरामद किये गये हैं ।

समूह ने कहा कि हमले के बाद से अन्य नागरिक लापता हैं । वहीं न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि मोनुस्को को इलाके में एम23 और माई-माई उग्रवादियों के बीच संघर्ष की खबरें मिली हैं ।

इस बीच कांगो की सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल सिल्वेन एकेंजी बोमुसा इफोमी ने बयान जारी कर किशिशे गांव में हुयी मौत के लिये रवांडा के सुरक्षा बलों और एम23 को जिम्मेदार बताया है । कांगो लंबे समय से रवांडा पर विद्रोहियों का समर्थन करने का आरोप लगाता आ रहा है जिससे उसने हमेशा इंकार किया है । एम23 के राजनीतिक प्रवक्ता लॉरेंस कन्यूका ने किशिशे गांव में हुयी हिंसा में उनके संगठन के शामिल रहने के आरोपों का खंडन करते हुये इसे आधारहीन करार दिया है ।

Web Title: Congo Clash M23 and Mai-Mai militants 50 civilians killed ceasefire violation, know matter uno

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे