Israel-Hamas War: लेबनान और इजराइल की सीमा पर फिर संघर्ष छिड़ा , गाजा में हमास में टॉप कमांडर मारा गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2023 09:34 PM2023-10-17T21:34:16+5:302023-10-17T21:35:47+5:30

लेबनान की ओर से मंगलवार सुबह दागी गयी एंटी टैंक मिसाइल उत्तरी इजराइल के मेटुला में गिरी जिसमें तीन लोग घायल हो गये। इजराइल की सेना ने कहा कि सीमा पार से एंटीटैंक मिसाइल दागे जाने के बाद उसके टैंकों ने जवाबी कार्रवाई की।

Conflict broke out again on the border of Lebanon and Israel top Hamas commander killed in Gaza | Israel-Hamas War: लेबनान और इजराइल की सीमा पर फिर संघर्ष छिड़ा , गाजा में हमास में टॉप कमांडर मारा गया

(फाइल फोटो)

Highlightsलेबनान और इजराइल की सीमा पर मंगलवार को फिर संघर्ष छिड़ गयालेबनान से एंटी टैंक मिसाइल दागे जाने के बाद इजराइल की सेना ने की जवाबी कार्रवाईइजराइल ने लेबनान सीमा से सटे क्षेत्रों में रह रहे लोगों को इलाके को खाली करने का आदेश दिया

Israel-Hamas War: लेबनान और इजराइल की सीमा पर मंगलवार को फिर संघर्ष छिड़ गया। गाजा में लड़ाई शुरू होने के साथ ही इजराइल और लेबनान के सशस्त्र समूहों के बीच छिटपुट झड़पें शुरू हो गयी थीं। लेबनान की ओर से मंगलवार सुबह दागी गयी एंटी टैंक मिसाइल उत्तरी इजराइल के मेटुला में गिरी जिसमें तीन लोग घायल हो गये। लेबनान के किसी संगठन ने तत्काल इस मिसाइल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वैसे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस मिसाइल हमले में घायल हुए लोग आम नागरिक हैं या सैनिक, लेकिन इजराइल ने लेबनान सीमा से सटे क्षेत्रों में रह रहे लोगों को इलाके को खाली करने का आदेश दिया है।

लेबनान की सरकारी समाचार समिति ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ ने खबर दी है कि इजराल ने दक्षिणी लेबनान में सीमावर्ती क्षेत्रों में कई गोले दागे और ‘व्हाइट फॉस्फोरस’ छोड़ा। इजराइल की सेना ने कहा कि सीमा पार से एंटीटैंक मिसाइल दागे जाने के बाद उसके टैंकों ने जवाबी कार्रवाई की। वहीं इजराइल की सेना के अनुसार लेबनान से उत्तरी इजराइल के येफताह किब्बुत्ज में दो और एंटीटैंक मिसाइलें दागी गयीं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

इजराइल की सेना ने कहा है कि जवाबी कार्रवाई के तहत हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर गोले दागे गए। मंगलवार को उससे पहले इजराली सेना ने कहा था कि उसने उन चार आतंकवादियों को मार गिराया जिन्होंने इजराइल और लेबनान के बीच की दीवार में विस्फोटक लगाने की कोशिश की थी। 

इस बीच इजराइली बलों को एक बड़ी कामयाबी भी मिली है।  हमास की सैन्य शाखा ‘कसाम ब्रिगेड’ ने कहा कि मध्य गाजा पट्टी में एक इजराइली हवाई हमले में उसका एक शीर्ष कमांडर मारा गया है। अयमन नोफेल अभी तक गाजा पट्टी पर इजराइली बमबारी में मारा गया हमास का सबसे कुख्यात चरमपंथी है। अबू मोहम्मद के नाम से पहचाना जाने वाला नोफेल मंगलवार को इजराइली हमलों में मारा गया, जिसमें मध्य गाजा पट्टी में बुरेजी शिविर को निशाना बनाया गया।

Web Title: Conflict broke out again on the border of Lebanon and Israel top Hamas commander killed in Gaza

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे