विस्फोटक के निशान मिलने की पुष्टि, पाकिस्तान ने बस में विस्फोट मामले पर कहा

By भाषा | Updated: July 15, 2021 20:58 IST2021-07-15T20:58:48+5:302021-07-15T20:58:48+5:30

Confirmation of finding traces of explosives, Pakistan said on the blast case in the bus | विस्फोटक के निशान मिलने की पुष्टि, पाकिस्तान ने बस में विस्फोट मामले पर कहा

विस्फोटक के निशान मिलने की पुष्टि, पाकिस्तान ने बस में विस्फोट मामले पर कहा

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 15 जुलाई पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि बस में विस्फोट मामले की प्रारंभिक जांच में विस्फोटकों के निशान मिलने की ‘पुष्टि’ हुई है और आतंकवादी कृत्य से इंकार नहीं किया जा सकता है। घटना में नौ चीनी नागरिकों समेत 13 लोगों की मौत हो गयी थी।

सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी की टिप्पणी पाकिस्तान और चीन द्वारा घटना के संभावित कारणों पर आए परस्पर विरोधी बयानों के एक दिन बाद आयी है। चीन ने इस घटना को बम हमला करार दिया था, जबकि पाकिस्तान ने कहा था कि विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ। यह घटना बुधवार को अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर कोहिस्तान जिले के दासू इलाके में हुई, जहां चीनी इंजीनियर और निर्माण श्रमिक पाकिस्तान की एक बांध परियोजना में मदद कर रहे हैं। यह परियोजना 60 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का हिस्सा है।

चौधरी ने ट्वीट किया, ‘‘दासू की घटना की प्रारंभिक जांच में अब विस्फोटकों के निशान की पुष्टि हुई है, आतंकवादी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। प्रधानमंत्री (इमरान खान) निजी तौर पर सभी घटनाओं की निगरानी कर रहे हैं। इस संबंध में सरकार चीनी दूतावास के साथ करीबी संपर्क में है और हम आतंकवाद के खतरे से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

निर्माणाधीन दासू बांध परियोजना स्थल के लिए चीनी इंजीनियरों और श्रमिकों को ले जा रही बस में विस्फोट होने से नौ चीनी नागरिकों और फ्रंटियर कॉर्प्स के दो सैनिकों सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी और 39 अन्य घायल हुए थे। विस्फोट के बाद बस गहरी खाई में गिर गयी। चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह विस्फोट की जांच के लिए एक विशेष टीम पाकिस्तान भेज रहा है।

इस बीच, ‘डॉन’ अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक चीनी नागरिक लापता है और उसकी तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक अधिकारियों की ओर से लापता व्यक्ति के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गयी है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बुधवार को कहा था कि ‘‘यांत्रिक गड़बड़ी’ के कारण ‘‘गैस रिसाव’’ हुआ, जिसके परिणामस्वरूप बस में विस्फोट हुआ, और बस खाई में गिर गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Confirmation of finding traces of explosives, Pakistan said on the blast case in the bus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे