लाइव न्यूज़ :

इस देश में सामाजिक दूरियां कम होते ही बढ़ गई Condom की बिक्री, सामने आए चौंका देने वाले आंकड़े

By गुणातीत ओझा | Updated: April 30, 2021 22:06 IST

लंबे समय तक लॉकडाउन में रहने के बाद अब लोग एक दूसरे से मिलने लगे हैं। अमेरिका में वैक्सीनेशन के साथ ही पाबंदियों को कम कर दिया गया है और नतीजतन लोग अब एक दूसरे से मिलने लगे हैं। इस दौरान वहां कॉन्डोम की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका में कंडोम की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।अमेरिका में कंडोम बनाने वाली कंपनियों की सेल में इजाफा हुआ है।

कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के चलते कई देशों में लोगों के मिलने जुलने पर लगभग पाबंदी सी लगी हुई थी। अब जब दुनिया के कई देशों में कोरोना का प्रभाव कम हो रहा तो लॉकडाउन की पाबंदियां भी कम हो रही हैं। ऐसे में लंबे समय तक लॉकडाउन में रहने के बाद अब लोग एक दूसरे से मिलने लगे हैं। अमेरिका में वैक्सीनेशन के साथ ही पाबंदियों को कम कर दिया गया है और नतीजतन लोग अब एक दूसरे से मिलने लगे हैं। इस दौरान वहां कंडोम की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अमेरिका में कंडोम बनाने वाली कंपनियों की सेल में इजाफा हुआ है।

अमेरिका में पुरुषों की बात करें तो इस वर्ग में कंडोम की बिक्री 23.4 फीसदी बढ़ गई है। 18 अप्रैल को समाप्त हुए चार सप्ताह के दौरान आईआरआई के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में 37 मिलियन डॉलर का कंडोम कारोबार हुआ है। यह आंकड़े बिग बॉक्स रिटेलर्स, ग्रॉसरी स्टोर, ड्रग स्टोर और अन्य रिटेल चैनल के हैं। वहीं बीते साल 2020 में इस समय अवधि में आईआरआई के अनुसार इसमें 4.4% की गिरावट देखी गई थी।

Durex कंडोम बनाने वाली कंपनी Reckitt Benckiser (RBGLY) ने बुधवार को कहा कि Durex ने पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में कंपनी की नवीनतम तिमाही के दौरान दोहरे अंक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने आंकडों को ज्यादा स्पष्ट नहीं किया लेकिन उनकी मानें तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में ढील के कारण उनके कारोबार में बढ़ोतरी हुई है।

ड्यूरेक्स के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन ने बुधवार को कहा, "सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में ढील के बाद बाजार में ड्यूरेक्स की सेल में सुधार हुआ है।"

Walgreens (WBA) और CVS (CVS) ने भी कहा कि एक साल पहले की तुलना में हाल के हफ्तों में दुकानों पर कंडोम की बिक्री बढ़ी है। सीवीएस के एक प्रवक्ता ने एक ईमेल में वृद्धि को "पर्याप्त" कहा, लेकिन डेटा प्रदान नहीं किया।

ट्रोजन कंडोम बनाने वाली कंपनी चर्च एंड ड्वाइट (सीएचडी) ने जनवरी में कहा था कि यह साल कंडोम की बिक्री के लिए "आशाजनक" लग रहा है। कंपनी चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ब्रिटा बोम्हार्ड ने कहा, "18 से 24 साल के युवा अपनी सोशल लाइव को वापस पाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।"

कंपनी के सीईओ मैट फैरेल ने विश्लेषकों को बताया कि कंडोम के "साल-दर-साल विकास को बढ़ावा देने की उम्मीद है क्योंकि समाज अब बंदिशों में नहीं है और ग्राहकों में अधिक गतिशीलता होती है।" महामारी से पहले भी, कंडोम की बिक्री सुस्त रही थी। IRI के आंकड़ों के मुताबिक, 2017 में बिक्री 2.4% और 2018 में 3.4% और 2019 में घटकर 1.2% रह गई।

टॅग्स :कंडोमकोरोना वायरसअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका