सीरिया की अगुवाई में संरा की राजनीतिक प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं : भारत

By भाषा | Updated: July 10, 2021 09:50 IST2021-07-10T09:50:34+5:302021-07-10T09:50:34+5:30

Committed to supporting Syrian-led UN political process: India | सीरिया की अगुवाई में संरा की राजनीतिक प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं : भारत

सीरिया की अगुवाई में संरा की राजनीतिक प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं : भारत

संयुक्त राष्ट्र, 10 जुलाई सीरिया में बाहरी तत्वों के दखल पर चिंता जताते हुए भारत ने कहा कि वह संघर्ष ग्रस्त देश में दीर्घकालीन सुरक्षा और स्थिरता लाने के लिए सीरिया की अगुवाई में संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुरू राजनीतिक प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीरियाई मानवीय प्रस्ताव को स्वीकार करने संबंधी भारत के वोट पर स्पष्टीकरण देते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत का दृढ़ता से यह मानना है कि इस क्षेत्र में दीर्घकालीन सुरक्षा एवं स्थिरता सीरिया की संप्रभुत्ता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करके ही हासिल की जा सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सीरिया में बाहरी तत्वों के दखल से काफी चिंतित हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ रही है। हम इस बात से संतुष्ट है कि सीरियाई संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं हैं और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2254 के अनुसार सीरिया के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुरू राजनीतिक प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।’’

तिरुमूर्ति ने कहा कि एक दशक से हो रही हिंसा और आतंक ने सीरियाई लोगों की जिंदगियों पर विध्वंसकारी असर डाला है। उन्होंने कहा कि भारत बिना किसी भेदभाव, राजनीतिकरण और पूर्व शर्तों के सभी सीरियाई नागरिकों को मानवीय सहायता देने की मांग करता रहा है। उन्होंने कहा कि सीरिया में 1.3 करोड़ से अधिक लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Committed to supporting Syrian-led UN political process: India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे