ग्लासगो में जलवायु सम्मेलन धरती को बचाने का अंतिम मौका : प्रिंस चार्ल्स

By भाषा | Updated: October 31, 2021 16:50 IST2021-10-31T16:50:49+5:302021-10-31T16:50:49+5:30

Climate summit in Glasgow last chance to save Earth: Prince Charles | ग्लासगो में जलवायु सम्मेलन धरती को बचाने का अंतिम मौका : प्रिंस चार्ल्स

ग्लासगो में जलवायु सम्मेलन धरती को बचाने का अंतिम मौका : प्रिंस चार्ल्स

रोम,31 अक्टूबर (एपी) प्रिंस चार्ल्स ने विश्व के नेताओं से बच्चों की हताशा भरी अपील पर ध्यान देने का अनुरोध किया है, जो जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों का सामना करेंगे।

उन्होंने कहा कि स्कॉटलैंड के ग्लासगो में रविवार से आरंभ हुआ संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन ‘‘सचमुच में पृथ्वी को बचाने का अंतिम मौका है।’’

चार्ल्स ने रोम में बैठक कर रहे जी20 नेताओं से कहा कि उनके पास भविष्य की पीढ़ियों की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘उन बच्चों की आवाज सुनना असंभव नहीं है जो आपको धरती के रक्षक मानते हैं, उनके भविष्य की जिम्मेदारी आपके हाथों में है।’’

पर्यावरण संरक्षण के पैरोकार चार्ल्स ने कहा , ‘‘ सरकारों को नेतृत्वकारी भूमिका निभानी चाहिए लेकिन हम जो समाधान चाहते हैं उसकी कुंजी निजी क्षेत्र के पास है। ’’

चार्ल्स ग्लासगो सीओपी-20 सम्मेलन में सोमवार को जी20 नेताओं का स्वागत करने वाले हैं। इसमें उनकी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (95) शरीक होने वाली थी, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Climate summit in Glasgow last chance to save Earth: Prince Charles

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे