लाइव न्यूज़ :

कनाडा की महिला 'जलवायु परिवर्तन' से बीमार पड़ने वाली दुनिया की पहली मरीज, सांस लेने में तकलीफ

By विनीत कुमार | Updated: November 10, 2021 08:45 IST

कनाडा की एक महिला की बीमारी से संबंधित रिपोर्ट में डॉक्टरों ने जलवायु परिवर्तन (Climate change) का जिक्र किया है।

Open in App
ठळक मुद्देकनाडा की एक बुजुर्ग महिला के इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रिपोर्ट में 'जलवायु परिवर्तन' का जिक्र किया।कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत का मामला, प्रांत में इस साल 'हीट वेब' से 200 से ज्यादा लोगों की हुई है मौतब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में इस साल जंगलों में आग लगने की 1600 से ज्यादा घटनाएं भी हुई हैं।

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में डॉक्टरों ने ऐसी महिला मरीज की पहचान की है जिसे सांस लेने में काफी तकलीफ कई दिनों से हो रही है। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि ऐसा 'जलवायु परिवर्तन' की वजह से हो सकता है। दुनिया में ये ऐसा पहला मामला है जब डॉक्टों ने किसी बीमारी के लिए 'क्लाइमेंट चेंज' शब्द का इस्तेमाल किया है। मरीज की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

मरीज को सांस लेने में तकलीफ सहित कई समस्याएं

कना़डा के 'टाइम्स कोलोनिस्ट' अखबार के मुताबिक कूटेनाएज (Kootenays) में जंगलों में आग लगने की कई घटनाओं के बाद करीब 70 वर्षीय महिला को सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने लगी। वह दमा की मरीज है और आग की घटना के बाद उसकी स्थिति ज्यादा बिगड़ गई। 

डॉक्टर काइल मेरिट ने महिला का इलाज किया। उन्होंने बताया कि महिला को पहले से डायबिटीज है। वह एक ट्रालर में रहती थी और उसको हार्ट प्रॉब्लम भी है। महिला जहां रहती हैं वहां एसी नहीं है। ऐसे में महिला को खुद को हाइड्रेटेड रखने में भी संघर्ष का सामना करना पड़ा। इस साल इस क्षेत्र में जंगलों में आग लगने की 1600 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं।

कूटेनाए (Kootenay) लेक अस्पताल के आपातकालीन विभाग प्रमुख  डॉ काइल के मुताबिक हाल में उन्होंने कई ऐसे मामले देखें हैं जिसमें बढ़ती गर्मी और हीट वेब के कारण लोगों के बीमार पड़ने के संकेत मिल रहे हैं। इसमें डायबिटिज, हार्ट फेल होना जैसी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। डॉ काइल ने कहा कि हालांकि इन्हें सीधे तौर पर हीट वेब या प्रदूषण से जोड़ देना आसान नहीं हैं।

रिपोर्ट के अनुसार डॉ. मेरिट ने ऐसे लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद पड़ोस के दूसरे प्रांतों के मेडिकल प्रोफेशनल्स से भी चर्चा की। रिपोर्ट के मुताबिक डॉ काइल ने महिला का इलाज करने के दौरान अपनी रिपोर्ट में लिखा- 'यह पहला मौका है, जब मुझे लगा कि इस मरीज की परेशानी और बीमारी की एक वजह क्लाइमेट चेंज है।'

कनाडा में हीट वेब से जा चुकी है कई लोगों की जान

इस साल जून से भयंकर गर्मी और हीट वेब से कई लोगों की जान जा चुकी है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश कोलंबिया में ही 233 लोगों की मौत हुई है। डॉक्टरों का मानना है अत्यधिक गर्मी से होने वाली बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ी है और अस्पताल में ऐसे लोग ज्यादा आने लगे हैं।

टॅग्स :कनाडा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSultan Azlan Shah Cup 2025: फाइनल में भारत, कनाडा को 14-3 से हराया, बेल्जियम से सामना होने की संभावना

क्राइम अलर्टकपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई

क्राइम अलर्टकपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्तरां पर गोलीबारी, गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का करीबी सहयोगी बंधु मान सिंह अरेस्ट, कारतूस सहित चीनी पिस्तौल बरामद

विश्वCanada: पोते से मिलने गए बुजुर्ग पर स्कूली लड़कियों को परेशान करने का लगा आरोप, कोर्ट ने दिया निर्वासन का आदेश

स्वास्थ्य350 मरीजों में से 290 या 83.1 प्रतिशत मरीज दवा प्रतिरोधी जीवाणुओं के वाहक हो सकते?, नीदरलैंड, भारत, इटली और अमेरिका में 1,244 मरीजों पर रिसर्च

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका