लाइव न्यूज़ :

फेसबुक के सह-संस्थापक क्रिस ह्यूज भी आये आलोचकों के साथ, कहा- कंपनी को तोड़ने का समय आ गया है

By विनीत कुमार | Updated: May 10, 2019 11:31 IST

क्रिस 2004 में हॉवर्ड में कंपनी के CEO मार्क जकरबर्ग और डस्टिन मोस्कोवित्ज के साथ मिलकर फेसबुक की स्थापना की थी। इसके बाद क्रिस 2007 में फेसबुक से अलग हो गये थे।

Open in App
ठळक मुद्देक्रिस ने 2004 में जकरबर्ग और डस्टिन मोस्कोवित्ज के साथ मिलकर की थी फेसबुक की स्थापनाक्रिस ह्यूज ने न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए लिखे लेख में फेसबुक को तोड़ने की बात कहीफेसबुक नियमों को तोड़ने, डाटा साझा करने और दूसरे कई मामलों में दुनिया भर में जांच के घेरे में

फेसबुक के सह-संस्थापक और मार्क जकरबर्ग के कभी रूममेट रहे क्रिस ह्यूज ने दुनिया के लबसे बड़े सोशल मीडिया नेटवर्क को तोड़ने की बात कही है। क्रिस ने गुरुवार को न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार में लिखे अपने एक लेख में इसका जिक्र किया। क्रिस इस तरह उन अमेरिकी सांसदों के खेमे में आ खड़े हुए हैं जिन्होंने फेडरल गोपनीयता अधिनियम और विश्वास को तोड़ने के लिए फेसबुक के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है। फेसबुक नियमों को तोड़ने, डाटा साझा करने, हेट स्पीच और अपने नेटवर्क पर गलत सूचना फैलाने को लेकर पूरी दुनिया में जांच के घेरे में है।

क्रिस ने न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए लिखे अपने लेख में कहा, 'हम एकाधिकार पर लगाम लगाने वाली परंपरा वाले राष्ट्र हैं। इस बात से फर्क नहीं करता कि इन कंपनियों को चलाने वाले की नीयत कैसी है। मार्क की मौजूदा शक्ति बेमिसाल है और गैर-अमेरिकी है।' 

फेसबुक के दुनिया भर में 2 बिलियन से ज्यादा यूजर हैं। साथ ही अब इसके पास व्हाट्सएप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम का भी स्वामित्व है। इन सभी के यूजर भी 1 बिलियन से ज्यादा हैं। फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 2012 में और व्हाट्सएप को 2014 में खरीदा था।

इससे पहले अमेरिकी सांसद और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति की उम्मीदवार एलिजाबेथ वारेन ने भी मार्च में फेसबुत सहित अमेजन और Alphabet Inc’s Google जैसी कंपनियों को तोड़ने की बात कही थी। एलिजाबेथ ने कहा था कि अगर उन्हें अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया तो वे टेक सेक्टर में प्रतिद्वद्वीता बढ़ना के लिए इन कंपनियों को बंद करने के लिए कदम बढ़ाएंगी।

बता दें कि क्रिस 2004 में हॉवर्ड में कंपनी के CEO मार्क जकरबर्ग और डस्टिन मोस्कोवित्ज के साथ मिलकर फेसबुक की स्थापना की थी। इसके बाद क्रिस 2007 में फेसबुक से अलग हो गये थे। क्रिस ने अपने लेख में लिखा, 'इस बात के 15 साल हो गये जब मैंने साथ मिलकर फेसबुक की शुरुआत की और मैंने पिछले एक दशक से कंपनी में काम नहीं किया। इसके बावजूद मैं गुस्सा और जिम्मेदारी का अहसास करता हूं।'

क्रिस दरअसल 2008 में बराक ओबामा के प्रेसिडेंसियल कैंपेन के लिए ऑनलाइन रणनीति भी तैयार करने वाले शख्स हैं। क्रिस ने कहा कि उन्होंने आखिरी बार 2017 में मार्क जकरबर्ग से मुलाकात की थी। यह मुलाकात कैंब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के सामने आने के कई महीनों पहले हुई थी। क्रिस ने लिखा, 'मार्क अच्छे और दयालु इंसान हैं। हालांकि, मैं इस बात से नाराज हूं कि आगे बढ़ने पर ध्यान देते हुए उन्होंने सुरक्षा और शिष्टता को नजरअंदाज किया।'

टॅग्स :फेसबुकमार्क जुकेरबर्ग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसमाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल, जानें पहली पोस्ट में उन्होंने क्या कहा

भारतआखिर क्यों पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फेसबुक खाता बैन?, सपा ने भाजपा पर किया हमला, जानें वजह

क्राइम अलर्टKarnataka: फेसबुक लाइव आकर शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

ज़रा हटकेVIDEO: दीवार फांदकर आई मौत, घर के रखवाले को मार डाला, देखें वायरल वीडियो

विश्वतस्वीरें वहां बोलती हैं, जहां शब्द चुप हो जाते हैं

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका