लाइव न्यूज़ :

धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ रही है चीन की टीकाकरण मुहिम

By भाषा | Updated: June 3, 2021 12:49 IST

Open in App

ताइपे, तीन जून (एपी) चीन ने पिछले महीने मात्र पांच दिन में कोविड-19 टीकों की 10 करोड़ खुराक लगाई, यानी चीन की टीकाकरण मुहिम की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन अब वह अपने सभी उपलब्ध संसाधनों की मदद से इस मुहिम की गति तेज कर रहा है।

चीनी जन स्वास्थ्य नेताओं ने उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत तक 1.4 अरब की आबादी में से 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो जाएगा।

चीन मंगलवार तक 68 करोड़ से अधिक खुराक दे चुका था, जिनमें से करीब आधी खुराकें मई में दी गईं।

ऑनलाइन अनुसंधान साइट ‘अवर वर्ल्ड इन डेटा’ के अनुसार, वैश्विक स्तर पर दी गईं 1.9 अरब खुराक में से करीब एक तिहाई खुराक चीन में लगाई गई हैं।

चीन में समाज का हर वर्ग टीकाकरण कराने की अपील कर रहा है। कंपनियां अपने कर्मियों को टीकाकरण का प्रस्ताव दे रही है और स्कूल अपने छात्रों एवं कर्मचारियों से टीकाकरण कराने का अनुरोध कर रहे हैं।

‘अवर वर्ल्ड इन डेटा’ के सात दिन के औसत के अनुसार चीन में अब हर रोज एक करोड़ 90 लाख लोगों का टीकाकरण हो रहा है। यह इटली में हर तीन दिन में हरेक को टीके की खुराक लगाए जाने के बराबर है।

अमेरिका की आबादी चीन की एक चौथाई के बराबर है। अमेरिका में अप्रैल में प्रतिदिन करीब 34 लाख खुराक लगाई गईं।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चीन में कितने लोगों का पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है, क्योंकि सरकार सार्वजनिक रूप से यह आंकड़ा जारी नहीं करती है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के विशेषज्ञों के समूह के प्रमुख झोंग नानशान ने रविवार को बताया कि देश की 40 प्रतिशत आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है और इस महीने के अंत तक इस आबादी का पूरी तरह टीकाकरण करने का लक्ष्य है।

चीन के विभिन्न प्रांतों में टीकों का असमान वितरण एक बड़ी समस्या है। केंद्र सरकार के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि वे समान वितरण सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा

क्रिकेटIndia T20 World Cup squad: 15 सदस्यीय टीम का खुलासा होने के बाद अजीत अगरकर ने ये 5 बड़े ऐलान किए

बॉलीवुड चुस्कीधुरंधर vs अवतार 3, बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाज़ी?

भारतबिहार सीएम नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी के हुआ निधन, मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार ने लिखा- प्यारी नानी मां के देहांत से मन व्यथित...

क्राइम अलर्टट्रेन का इंतजार कर रही थी, खाली डिब्बे में ले जाकर 22 वर्षीय महिला के साथ 42 वर्षीय सेना का जवान ने किया रेप, चीख-पुकार सुनकर दौड़े और...

विश्व अधिक खबरें

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो