महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी देने के लिए मार्च में संसद सत्र आहूत करेगा चीन

By भाषा | Updated: December 26, 2020 20:52 IST2020-12-26T20:52:41+5:302020-12-26T20:52:41+5:30

China will convene parliament session in March to approve important plans | महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी देने के लिए मार्च में संसद सत्र आहूत करेगा चीन

महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी देने के लिए मार्च में संसद सत्र आहूत करेगा चीन

बीजिंग, 26 दिसंबर चीन 14वीं पंचवर्षीय योजना और राष्ट्रपति शी चिनफिंग की महत्वाकांक्षी दीर्घकालीक रणनीतिक विकास योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण कानूनों को मंजूरी देने के लिए अगले वर्ष पांच मार्च, 2021 को संसद के वार्षिक सत्र का आयोजन करेगा।

इस संबंध में शनिवार को आधिकारिक घोषणा की गई।

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (चीनी संसद) सत्र का आयोजन प्रतिवर्ष मार्च की शुरुआत में होता है लेकिन देश के इतिहास में पहली बार कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में संसद सत्र का आयोजन मई में हुआ। सत्र में करीब 3,000 सांसद हिस्सा लेते हैं जिनमें से अधिकतर सत्तारूढ़ कम्युनस्ट पार्टी ऑफ चाइना के होते हैं।

हालांकि, बीजिंग सहित देश के विभिन्न भागों में संक्रमण के छिटपुट मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन चीन वुहान में संक्रमण को नियंत्रित करने में सफल रहा है। गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में वुहान से निकले इस कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने में दुनिया के ज्यादातर देश अभी तक सफल नहीं हुए हैं और महामारी के कुप्रभावों से जूझ रहे हैं।

चीन में संसद सामान्य तौर पर रबड़ स्टैंप की तरह है जो सीपीसी के प्रस्तावों पर मुहर लगाने का काम करता है। हर साल देश की सलाहकार समिति चाइनीज पीपुल्स पॉलिटकल कंसल्टेटिव कांफ्रेंस (सीपीपीसीसी) के साथ संसद का सत्र करीब दो सप्ताह के लिए आहूत होता है। समिति और संसद मिलाकर करीब 6,000 डिप्टी इसमें हिस्सा लेते हैं।

संसद का सत्र प्रधानमंत्री की कार्य रिपोर्ट को मंजूरी देते हुए साल भर के लिए राष्ट्रीय एजेंडा तय करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China will convene parliament session in March to approve important plans

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे