डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा को लेकर चीन ने भारत को किया आगाह, कहा- नरेंद्र मोदी को ट्रंप के इस चाल से खुद को बचानी होगी

By अनुराग आनंद | Published: February 24, 2020 04:15 PM2020-02-24T16:15:20+5:302020-02-24T16:16:24+5:30

ग्लोबल टाइम्स ने एक संपादकीय लेख छापा है जिसका शीर्षक है 'ट्रंप की चाल से मोदी को अपनी रणनीतिक स्वतंत्रता बचानी होगी'।

China warns India about Donald Trump's visit, says - Narendra Modi must save himself from this trick of Trump | डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा को लेकर चीन ने भारत को किया आगाह, कहा- नरेंद्र मोदी को ट्रंप के इस चाल से खुद को बचानी होगी

डोनाल्ड ट्रंप व नरेंद्र मोदी

Highlightsचीनी अखबार ने लिखा है कि अपने पूर्ववर्तियों से अलग ट्रंप ने बहुत ही कम विदेशी दौरे किए हैं। संपादकीय में लिखे लेख का शीर्षक है 'ट्रंप की चाल से मोदी को अपनी रणनीतिक स्वतंत्रता बचानी होगी।'

डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के देखते हुए चीन ने नरेंद्र मोदी सरकार को चेतावनी दी है। डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा को लेकर भारत को चीन की सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, ट्रंप ने भारत का दौरा नहीं किया था जबकि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका का दो बार दौरा कर चुके हैं।

ऐसे में भारत को असंतुलन महसूस होता रहा होगा। चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने मोदी सरकार को ट्रंप के दौरे को लेकर आगाह भी किया है। ग्लोबल टाइम्स ने एक संपादकीय लेख छापा है जिसका शीर्षक है 'ट्रंप की चाल से मोदी को अपनी रणनीतिक स्वतंत्रता बचानी होगी'।

यहां देखें :- प्यार की निशानी ताजमहल का दीदार करने पहुंचे Donald Trump, देखें ट्रंप परिवार की खूबसूरत तस्वीरें

अखबार ने लिखा है कि अपने पूर्ववर्तियों से अलग ट्रंप ने बहुत ही कम विदेशी दौरे किए हैं।

ट्रंप को उन विचारधारा में कोई दिलचस्पी नहीं है जिससे अमेरिका को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की पहचान मिली है। इसका मतलब साफ है कि अगर वे किसी देश का दौरा वह अपने किसी फायदे के लिए ही करते हैं।  

चीनी मीडिया ने भारतीय मीडिया की रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए लिखा है, नई दिल्ली ने ट्रंप के दौरे से पहले वॉशिंगटन के साथ 3.5 अरब डॉलर की डील फाइनल की है।

भारत ने ट्रंप के लिए ये बहुत बड़ा तोहफा तैयार करके रखा है। लेकिन दूरगामी और मोदी के 'मेक इन इंडिया' की रणनीति को देखते हुए भारत अमेरिका के साथ तभी सहयोग करने के लिए तैयार होगा जब अमेरिका भारत को साझा तौर पर हथियार उत्पादन का प्रस्ताव देता है।

English summary :
China warns India about Donald Trump's visit, says - Narendra Modi must save himself from this trick of Trump


Web Title: China warns India about Donald Trump's visit, says - Narendra Modi must save himself from this trick of Trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे