चीन कोविड-19 रोधी टीकों का उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए कर रहा है : ताइवान

By भाषा | Updated: June 3, 2021 16:36 IST2021-06-03T16:36:19+5:302021-06-03T16:36:19+5:30

China using anti-Covid-19 vaccines for political gains: Taiwan | चीन कोविड-19 रोधी टीकों का उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए कर रहा है : ताइवान

चीन कोविड-19 रोधी टीकों का उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए कर रहा है : ताइवान

ताइपे, तीन जून (एपी) ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन आंशिक रूप से ताइवान पर दबाव बढ़ाने के लिए टीके और वैश्विक महामारी संबंधी अन्य सहायता प्रदान कर बदले में देशों से राजनीतिक लाभ ले रहा है।

विदेश मंत्री जोसेफ वू ने ‘फॉरन कॉरसपोंडेंस क्लब ऑफ जापान’ के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजिंग की कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ‘‘ अपने राजनीतिक एजेंडे को दूसरों पर थोपने के लिए वैश्विक महामारी का उपयोग कर रहे हैं।’’

वू ने कहा कि विशेषकर, चीन की ‘‘टीका कूटनीति’’ से मध्य तथा दक्षिण अमेरिकी देशों के बीच विभाजन उत्पन्न हो रहा है, जिससे बीजिंग को पश्चिमी गोलार्ध्द में अपना प्रभाव बढ़ाने का अवसर मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि बीजिंग अपने देश में बने टीकों, कोरोना वायरस से निपटने के लिए कारगर अन्य चीजों को उपलब्ध करा रहा है और ‘‘जो बीजिंग के साथ राजनीतिक साझेदारी करने को तैयार हैं’’ उन्हें विकास कार्यों के लिए आर्थिक सहायता दे रहा है।

उन्होंने कहा ‘‘ चीन फिर इस साझेदारी का उपयोग ताइवान और अमेरिका के सहयोगियों को बीजिंग की ओर करने या उन पर दबाव बनाने के लिए करता है। इस रणनीति के माध्यम से ताइवान और अमेरिका की कीमत पर इस क्षेत्र में चीन राजनीतिक बढ़त बनाने की चेष्टा कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China using anti-Covid-19 vaccines for political gains: Taiwan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे