संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 टीके की तीन लाख खुराक देगा चीन

By भाषा | Updated: March 16, 2021 08:37 IST2021-03-16T08:37:34+5:302021-03-16T08:37:34+5:30

China to give three lakh doses of Kovid-19 vaccine for UN peacekeepers | संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 टीके की तीन लाख खुराक देगा चीन

संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 टीके की तीन लाख खुराक देगा चीन

संयुक्त राष्ट्र, 16 मार्च (एपी) संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत ने कहा कि चीन संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 रोधी टीके की तीन लाख खुराक देगा।

चीन के मिशन ने सोमवार को बताया कि राजदूत झांग जून ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस को लिखे पत्र में उन्हें इस संबंधी जानकारी दी है।

इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 17 फरवरी को हुई बैठक में चीन के विदेश मंत्री यांग यी ने टीके दान करने की बीजिंग की इच्छा जाहिर की थी।

मिशन ने कहा, ‘‘चीन शांतिरक्षकों की सुरक्षा को बहुत महत्व देता है’’ और यह दान ‘‘ चीन के टीके को वैश्विक सार्वजनिक वस्तु बनाने की दिशा में एक कदम है तथा यह संयुक्त राष्ट्र एवं बहुपक्षवाद के लिए चीन के दृढ़ एवं निरंतर समर्थन को भी दर्शाता है।’’

संयुक्त राष्ट्र ने शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 टीके की दो लाख खुराक देने की घोषणा के लिए पिछले महीने भारत का शुक्रिया अदा किया था।

संयुक्त राष्ट्र के अभी एक दर्जन शांतिरक्षक मिशन चल रहे हैं। इनमें से आधे मिशन अफ्रीका में चल रहे हैं, जहां करीब एक लाख शांतिरक्षक तैनात हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China to give three lakh doses of Kovid-19 vaccine for UN peacekeepers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे