चीन ने भारतीय नागरिकों का प्रवेश अस्थायी तौर पर रोका, कई उड़ानें रद्द

By भाषा | Published: November 5, 2020 11:54 PM2020-11-05T23:54:47+5:302020-11-05T23:54:47+5:30

China temporarily halted entry of Indian citizens, many flights canceled | चीन ने भारतीय नागरिकों का प्रवेश अस्थायी तौर पर रोका, कई उड़ानें रद्द

चीन ने भारतीय नागरिकों का प्रवेश अस्थायी तौर पर रोका, कई उड़ानें रद्द

बीजिंग, पांच नवंबर चीन ने कोरोना वायरस महामारी का हवाला देते हुए वैध वीजा धारकों और आवासीय परमिट वाले भारतीय नागरिकों को अस्थायी तौर पर प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया है। इसके मद्देनजर भारत से चीन जाने वाली कई उड़ानें रद्द हो गई हैँ।

चीन के इस कदम की वजह से करीब 2,000 भारतीय पेशेवर चीन के शहरों में अपने काम पर नहीं लौट सकेंगे।

नई दिल्ली में स्थित चीनी दूतावास ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन ने वैध वीजा रखनेवाले या आवासीय परमिट रखनेवाले भारत से विदेशी नागरिकों को देश में प्रवेश देने पर फिलहाल अस्थायी तौर पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।

दूतावास ने कहा कि यह ‘रोक’ अस्थायी है क्योंकि चीन को महामारी से निपटने के लिए इस तरह के कदम उठाने होंगे। इस संबंध में आगे महामारी की स्थिति को देखते हुए घोषणाएं की जाएंगी।

इसकी वजह से भारत के करीब 2,000 पेशेवर और उनके परिवार प्रभावित हैं।

Web Title: China temporarily halted entry of Indian citizens, many flights canceled

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे