लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान में चीनी नागरिक पर आत्मघाती बम हमले से आश्चर्यचकित है चीन

By भाषा | Updated: August 23, 2021 21:03 IST

Open in App

चीन ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में पिछले सप्ताह चीनी नागरिकों को लेकर जा रहे वाहन पर आत्मघाती बम हमले से वह आश्चर्यचकित है। उसने पाकिस्तान से घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘‘सजा’’ देने और सीपीईसी परियोजना से जुड़े उसके कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले की यह करीब एक महीने में दूसरी घटना है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बताया कि इससे पहले 20 अगस्त को ग्वादर ईस्ट बे एक्सप्रेस-वे परियोजना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया था। काफिला बलूचिस्तान प्रांत में विनिर्माण स्थल की ओर जा रहा था। ग्वादर 60 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) परियोजना का चरम बिंदु है। बड़ी संख्या में चीनी विशेषज्ञ और कर्मचारी ग्वादर और आसपास के क्षेत्रों में सीपीईसी के तहत आने वाली परियोजनाओं में कार्यरत हैं। एक सवाल के जवाब में वांग ने बताया कि हमले में एक चीनी नागरिक को चोटें आयी हैं, जबकि कई स्थानीय कर्मचारी हताहत हुए हैं। पाकिस्तान प्रशासन द्वारा जारी बयान के अनुसार, आत्मघाती बम हमलावर एक बच्चा था और चीनी काफिले को निशाना बनाने के लिए वह कालोनी से दौड़ता हुआ आया था। वांग ने कहा, ‘‘हम इस घटना से आश्चर्यचकित हैं और इस घटना की निंदा करते हैं तथा हमले में पाकिस्तानी नागरिक की मौत पर शोक जताते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान से जितनी जल्दी संभव हो दोषियों को पकड़ने और सजा देने की मांग करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndia-China: अजित डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से की मुलाकात, सीमा पर शांति और संबंधों को बहाल करने पर की चर्चा

विश्वपाकिस्तान: पीएम शहबाज शरीफ 4-8 जून तक चीन की यात्रा पर रहेंगे, CPEC को उन्नत बनाने पर करेंगे चर्चा

विश्वकाराकोरम राजमार्ग को अपग्रेड करेंगे चीन और पाकिस्तान, भारत के लिए एक बड़ी सुरक्षा चुनौती, जानिए इसके बारे में

विश्वचीन को मिली चेतावनी, 90 दिन के अंदर बलोचिस्तान खाली करने का मिला अल्टीमेटम, सीपीईसी पर खतरा

विश्वतालिबान अफगानिस्तान में चीन की 'वन बेल्ट वन रोड' पहल का विस्तार करने पर हुआ सहमत

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका