चीन ने कॉन्गो खनन स्थल से पांच नागरिकों के अगवा होने की जानकारी दी

By भाषा | Updated: November 22, 2021 11:08 IST2021-11-22T11:08:05+5:302021-11-22T11:08:05+5:30

China reports abducted five civilians from Congo mining site | चीन ने कॉन्गो खनन स्थल से पांच नागरिकों के अगवा होने की जानकारी दी

चीन ने कॉन्गो खनन स्थल से पांच नागरिकों के अगवा होने की जानकारी दी

बीजिंग, 22 नवंबर (एपी) चीन ने कहा है कि उसके पांच नागरिकों को पूर्वी कॉन्गो में एक खनन स्थल से अगवा कर लिया गया है।

किनशाशा में चीनी दूतावास ने वीचैट ऑनलाइन संदेश सेवा पर पोस्ट किया कि पांच लोगों को रवांडा, बुरुंडी और तंजानिया की सीमा से लगने वाले दक्षिण कीवू प्रांत में खनन स्थल से रविवार को तड़के अगवा कर लिया गया था।

इसने सभी चीनी नागरिकों से दक्षिण कीवु और पड़ोसी प्रांतों उत्तरी कीवु तथा इटुरी छोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति "बेहद जटिल और गंभीर" है और हमले या अपहरण की स्थिति में सहायता प्रदान करने की बहुत कम संभावना है। अपहृत लोगों के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया कि वे किसके लिए काम करते थे या किन पर उन्हें ले जाने का संदेह है।

दूतावास ने कहा, “कांगो में सभी चीनी नागरिकों और चीनी-निवेशित व्यवसायों को स्थानीय परिस्थितियों पर पूरा ध्यान देना चाहिए, अपनी सुरक्षा जागरूकता और आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाना चाहिए, और अनावश्यक बाहरी यात्रा से बचना चाहिए।”

शनिवार को, कॉन्गो के संरक्षण पार्क रेंजर की मौत हो गई थी जब हथियारों से लैस 100 लोगों ने उत्तरी कीवु में बुकिमा गांव के पास एक गश्त चौकी पर हमला कर दिया था। माना जाता है कि हमलावर एम23 विद्रोही समूह के पूर्व सदस्य थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China reports abducted five civilians from Congo mining site

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे