चीन में मार्च के बाद से एक महीने में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सामने आए
By भाषा | Updated: January 31, 2021 19:17 IST2021-01-31T19:17:13+5:302021-01-31T19:17:13+5:30

चीन में मार्च के बाद से एक महीने में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सामने आए
बीजिंग, 31 जनवरी (एपी) चीन में जनवरी में कोविड-19 के 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए है। बीते साल मार्च के बाद से चीन में एक महीने में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि 1 से 30 जनवरी के बीच देश में 2,016 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इनमें विदेश से लौटे 435 संक्रमित शामिल नहीं हैं।
आयोग ने कहा कि जनवरी में दो लोगों की मौत हुई है। चीन में कई महीनों के बाद कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।