चीन ने बाइडन के बयान को तवज्जो नहीं दी, मिलकर बड़े काम करने की बात कही

By भाषा | Updated: February 5, 2021 18:51 IST2021-02-05T18:51:51+5:302021-02-05T18:51:51+5:30

China did not listen to Biden's statement, said to do big things together | चीन ने बाइडन के बयान को तवज्जो नहीं दी, मिलकर बड़े काम करने की बात कही

चीन ने बाइडन के बयान को तवज्जो नहीं दी, मिलकर बड़े काम करने की बात कही

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, पांच फरवरी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की दोहरी नीति पर चीन ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि दोनों देश मिलकर ‘‘बड़ी उपलब्धियां’’ हासिल कर सकते हैं और मतभेदों की तुलना में उनके साझा हित ज्यादा महत्व रखते हैं। बाइडन ने कहा है कि वह बीजिंग की चुनौतियों का सामना करने के साथ ही उसके साथ अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करेंगे।

विदेश नीति पर अपने पहले संबोधन में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने बृहस्पतिवार को चीन को अमेरिका का ‘‘सर्वाधिक गंभीर प्रतिद्वंद्वी’’ करार दिया और मानवाधिकारों, बौद्धिक संपदा तथा आर्थिक नीत पर बीजिंग से मुकाबला करने का संकल्प जताया।

बाइडन ने कहा कि उनका प्रशासन ‘‘अपनी समृद्धि, सुरक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों को हमारे सबसे गंभीर प्रतिद्वंद्वी चीन से मिलने वाली चुनौतियों से सीधे मुकाबला करेगा।’’

साथ ही उन्होंने कहा कि जब अमेरिका के हित की बात आएगी तो वह बीजिंग के साथ काम भी करने के लिए तैयार हैं।

बाइडन के बयान पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चीन और अमेरिका बड़े देश के तौर पर साझा हितों और दुनिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि लाने में भूमिका निभा सकते हैं।’’

वांग ने कहा, ‘‘यह स्वाभाविक है कि हमारे बीच मतभेद हैं लेकिन हमारे साझा हित ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। हमारे सहयोग से बड़ी उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China did not listen to Biden's statement, said to do big things together

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे