कोयला खदान दुर्घटना के बाद चीन ने अवैध खदानों पर नकेल कसी

By भाषा | Updated: December 17, 2021 15:20 IST2021-12-17T15:20:31+5:302021-12-17T15:20:31+5:30

China cracks down on illegal mines after coal mine accident | कोयला खदान दुर्घटना के बाद चीन ने अवैध खदानों पर नकेल कसी

कोयला खदान दुर्घटना के बाद चीन ने अवैध खदानों पर नकेल कसी

बीजिंग, 17 दिसंबर चीन में भारी बाढ़ के बाद एक अनधिकृत कोयला खदान में 22 श्रमिकों के फंसने की घटना के कुछ दिन बाद अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया है ।

सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि शांक्सी प्रांत के जिआओयी शहर में कोयले की एक खदान में पानी भरने के बाद उसमें कम से कम 22 श्रमिक फंस गये थे । इसमें कहा गया है कि राहत एवं बचाव कार्य अब भी जारी है ।

सरकारी सीजीटीएन टीवी ने अपनी खबर में कहा है कि स्थानीय लोक सुरक्षा विभाग ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है ।

शिन्हुआ ने बृहस्पतिवार की देर रात अपनी खबर में कहा है कि अवैध खदान के खिलाफ देशव्यापी अभियान शुरू किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China cracks down on illegal mines after coal mine accident

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे