चीन ने अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के चलते अपने नागरिकों से तत्काल युद्धग्रस्त देश छोड़ने को कहा

By भाषा | Updated: June 21, 2021 19:55 IST2021-06-21T19:55:13+5:302021-06-21T19:55:13+5:30

China asks its citizens to leave the war-torn country immediately due to increasing violence in Afghanistan | चीन ने अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के चलते अपने नागरिकों से तत्काल युद्धग्रस्त देश छोड़ने को कहा

चीन ने अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के चलते अपने नागरिकों से तत्काल युद्धग्रस्त देश छोड़ने को कहा

बीजिंग, 21 जून अमेरिकी सैनिकों की वापसी से पहले अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के बीच चीन ने अपने नागरिकों से तत्काल युद्धग्रस्त देश छोड़ने को कहा है।

चीन ने अपने नागरिकों को यह परामर्श ऐसे समय दिया है जब हाल के सप्ताह में अफगान सुरक्षाबलों तथा तालिबान के बीच हिंसा और अधिक भड़क गई है तथा आतंकवादियों ने देश के कई नए जिलों पर कब्जा कर लिया है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार अफगानिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने चीनी नागरिकों से कहा है कि अमेरिका और नाटो के सैनिकों की वापसी से पहले तालिबान के नए क्षेत्रों पर कब्जा कर लेने के मद्देनजर वे तत्काल युद्धग्रस्त देश को छोड़ दें।

दूतावास ने चीनी नागरिकों और संगठनों से कहा है कि क्योंकि स्थिति बिगड़ रही है, इसलिए वे अतिरिक्त सतर्कता बरतें और आपातकालीन तैयारी मजबूत करें।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका और तालिबान के बीच 29 फरवरी 2020 को दोहा में हुए समझौते के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय सैनिकों को सितंबर तक अफगानिस्तान से वापसी करनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China asks its citizens to leave the war-torn country immediately due to increasing violence in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे