घर में घुसकर चीन के सातवें सबसे अमीर शख्स के अपहरण की हुई कोशिश, बेटे की समझदारी ने बचाया

By विनीत कुमार | Published: June 16, 2020 07:34 AM2020-06-16T07:34:45+5:302020-06-16T07:34:45+5:30

चीन के अरबपति ही जियांगजियान घरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनी मेडिया ग्रुप के संस्थापक हैं। वे साल 2012 में रिटायर हो चुके हैं। बताया जाता है कि उनके पास करीब 24 अरब डॉलर की संपत्ति है।

China 7th richest man and billionaire He Xiangjian rescued by police after kidnap attempt | घर में घुसकर चीन के सातवें सबसे अमीर शख्स के अपहरण की हुई कोशिश, बेटे की समझदारी ने बचाया

चीन के अरबपति के अपहरण की कोशिश नाकाम (फोटो-सोशल मीडिया)

Highlightsचीन के अरबपति शख्स ही जियांगजियान के अपहरण की हुई कोशिशपुलिस और ही जियांगजियान के बेटे की समझदारी से बची जान, बेटे ने तैरते हुए झील पार की और पुलिस के पास पहुंचा

चीन में एक अरबपति शख्स ही जियांगजियान के कुछ बदमाशों द्वारा अपहरण की नाकाम कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हालांकि जियांगजियान को समय रहते बचा लिया। जियांगजियान घरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनी मेडिया ग्रुप के संस्थापक हैं और चीन के सातवें सबे अमीर व्यक्ति हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय अखबार इकोनॉमिक ऑबजर्बर ने बताया है कि अपहरण करने की कोशिश के लिए आए लोगों के पास विस्फोटक सामान भी थे। फोर्ब्स के मुताबिक हालांकि, उनकी ये कोशिश उस समय नाकाम हो गई जब जियांगजियान के बेटे वहां से भागने में कामयाब हो गए एक झील पार करते हुए पुलिस के पास पहुंच गए।

ब्लूमबर्ग बिलियोनॉयर इंडेक्स के अनुसार जियांगजियान के पास करीब 24 अरब डॉलर की संपत्ति है। चीन के ग्वानडोंग प्रांत के दक्षिण में फोशान शहर के पुलिस की ओर से बताया गया है कि उन्हें शाम करीब 5.30 बजे ये सूचना मिली कि कुछ लोग एक रिहायशी इलाके के अपार्टमेंट में दाखिल हुए हैं। पुलिस ने अपने आधिकारिक वी चैट अकाउंट में बताया है कि अपार्टमेंट मेडिया ग्रुप का था और बदमाशों ने घर में घुसकर घर के मालिक को डराया-धमकाया है।

पुलिस के अनुसार इस मामले में पांच लोगों को अभी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की ओर से चीन के सोशल मीडिया वी चैट पर दिए गए ब्यौरे को मेडिया ग्रुप ने भी अपने पेज पर रि-पोस्ट किया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और उन्हें पुलिस की ओर दी गई सूचना में और कुछ नहीं जोड़ना है।

मेडिया की स्थापना 1968 में हुई थी और यह छोटे-बड़े घरेलू उपकरण बनाता है। जियांगजियान साल 2012 में बतौर चेयरमैन रिटायर हुए। यह कंपनी चीन की सबसे बड़ी एयर कंडिशन की निर्यातक है।

Web Title: China 7th richest man and billionaire He Xiangjian rescued by police after kidnap attempt

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन