लाइव न्यूज़ :

शिकागो के पुलिसकर्मी पर हत्या की कोशिश, झूठ बोलने का आरोप

By भाषा | Updated: February 7, 2021 09:50 IST

Open in App

शिकागो, सात फरवरी (एपी) शिकागो के एक पुलिस अधिकारी पर ड्यूटी पर नहीं होने के दौरान हत्या की कोशिश करने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं।

अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, जोसफ कैबरेरा (38) पर शराब के नशे में 22 वर्षीय व्यक्ति पर गोली चलाने और फिर यह झूठ बोलने का आरोप है कि ‘‘उक्त व्यक्ति ने उसपर हमला किया था और उसे जमीन पर गिरा दिया था, जिसके बाद उसने गोली चलाई।’’

अभियोजकों ने कहा कि कैबरेरा के ‘‘झूठे बयान’’ के कारण व्यक्ति के साथ ‘‘अपराधी की तरह व्यवहार किया’’ गया और उसे हिरासत में लिया गया।

इस व्यक्ति को बाद में बिना कोई आरोप लगाए छोड़ दिया गया था।

अभियोजकों ने कहा कि पीड़ित और उसकी 21 वर्षीय प्रेमिका एक कार में बैठे थे, तभी कैबरेरा पीछे से उनके पास पहुंचा और उसने उनसे सवाल किया कि क्या उन्हें एम्बुलैंस की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि पीड़ित एवं उसकी प्रेमिका को यह बात अजीब सी लगी, लेकिन उन्होंने कहा कि वे ठीक हैं। इसके बाद भी कैबरेरा उनकी पीछे वाली कार में बैठा रहा, जिसके कारण दोनों को असहज महसूस हुआ और वे वहां से चले गए। बाद में जब वे फिर से उसी जगह लौटे, तो कैबरेरा भी वहां पहुंच गया और वह उनपर चिल्लाया तथा उनसे वहां से जाने को कहा।

अभियोजकों के अनुसार पीड़ित कैबरेरा का सामना करने के लिए अपनी कार से बाहर निकला। कैबरेरा ने पीड़ित के सिर पर मुक्का मारा और इसके बाद अपनी पिस्तौल निकालकर गोली चलाई।

उन्होंने कहा कि हालांकि पीड़ित को गोली नहीं लगी। इसके बाद कैबरेरा ने 911 पर फोन कर कहा कि पीड़ित ने उसपर हमला किया, जिसके बाद उसने गोली चला दी, लेकिन एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस बात को झूठा बताया।

शिकागो पुलिस विभाग में पिछले आठ साल से कार्यरत कैबरेरा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि कैबरेरा ने वाहन चलाते समय शराब पी रखी थी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुकदमे के दौरान आरोपी डेस्क ड्यूटी करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठMakar Rashifal 2026: मकर राशिवालों के लिए कैसा रहेगा नया साल? जानें करियर, वित्त, प्रेम-विवाह, स्वास्थ्य से जुड़ी भविष्यवाणी

विश्वबांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना पर शिकंजा, अवामी लीग को फरवरी 2026 के राष्ट्रीय चुनावों में भाग लेने पर किया बैन

क्राइम अलर्टHyderabad: बॉयफ्रेंड के साथ ड्रग्स तस्करी कर रही थी गर्लफ्रेंड, पुलिस ने दबोचा

क्राइम अलर्ट23 मंजिला सोरेंटो टावर की 14वीं मंजिल पर आग, 40 लोगों को बचाया, वीडियो

भारतCM रेखा गुप्ता ने मेट्रो से किया सफर, 5 रुपये वाली अटल कैंटीन का किया उद्घाटन

विश्व अधिक खबरें

विश्वहोंडुरास में ट्रंप समर्थित उम्मीदवार नासरी अस्फुरा ने मारी बाजी, 4 बार के उम्मीदवार साल्वाडोर नसराला को करीबी मुकाबले में हराया

विश्वBangladesh Protest: 17 साल बाद लंदन से ढाका लौटे बीएनपी कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान, लाखों समर्थक पहुंचे, वीडियो

विश्वअप्रवासियों को भगाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद सब अपना रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

विश्वCanada: भारतीय महिला की कनाडा में हत्या, संदिग्ध अब्दुल गफूरी की तलाश जारी

विश्वअमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 30 भारतीय गिरफ्तार, बॉर्डर पर गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़ा