क्रिसमस मनाएं लेकिन कोविड रोधी नियमों का पालन करें: फ्रांस के प्रधानमंत्री ने कहा

By भाषा | Updated: December 11, 2021 20:44 IST2021-12-11T20:44:15+5:302021-12-11T20:44:15+5:30

Celebrate Christmas but follow anti-Covid rules: French Prime Minister | क्रिसमस मनाएं लेकिन कोविड रोधी नियमों का पालन करें: फ्रांस के प्रधानमंत्री ने कहा

क्रिसमस मनाएं लेकिन कोविड रोधी नियमों का पालन करें: फ्रांस के प्रधानमंत्री ने कहा

पेरिस, 11 दिसंबर (एपी) देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कैस्टेक्स ने लोगों से अपील है की कि वे सामान्य रूप से क्रिसमस मना सकते हैं लेकिन उन्हें महामारी रोधी नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।

कैस्टेक्स ने शुक्रवार को रेडियो ‘फ्रांस ब्लू’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘लोग क्रिसमस सामान्य रूप से मना सकते हैं, लेकिन हमें नियमों का सम्मान करना चाहिए... और टीका लगवाना चाहिए।’’

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, फ्रांस में हर रोज संक्रमण के 44,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं और यह वृद्धि पिछले सप्ताह की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही महामारी की वजह से अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भी 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सरकार ने सोमवार को आदेश जारी कर नाइटक्लब छह जनवरी तक के लिए बंद कर दिए और भौतिक दूरी के उपायों को कड़ा कर दिया।

कैस्टेक्स ने कहा कि सरकार सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने वाले एक और लॉकडाउन पर विचार नहीं कर रही है।

उन्होंने कोविड रोधी टीकाकरण के प्रयास तेज करने की आवश्यकता बताई और कहा कि देश के 90 प्रतिशत लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है।

सरकार इस बात पर चर्चा कर रही है कि क्या फ्रांस को भी उन देशों जैसा कदम उठाना चाहिए जो 5-11 वर्ष की आयु के सभी बच्चों के लिए टीकों को मंजूरी दे चुके हैं।

छप्पन वर्षीय कैस्टेक्स 22 नवंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। तब उनके कार्यालय ने कहा था कि उन्हें अपनी 11 वर्षीय बेटी से संक्रमण हुआ था। कार्यालय ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने पूर्ण टीकाकरण करा रखा था, लेकिन उनकी बेटी को कम उम्र की वजह से टीका नहीं लगाया गया था।

उदाहरण के रूप में खुद की ओर इशारा करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा, "हाँ, बच्चों का टीकाकरण आवश्यक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Celebrate Christmas but follow anti-Covid rules: French Prime Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे