सीडीसी ने प्रतिबंध से शरणार्थी बच्चों को दी छूट

By भाषा | Updated: July 17, 2021 10:20 IST2021-07-17T10:20:23+5:302021-07-17T10:20:23+5:30

CDC exempts refugee children from the ban | सीडीसी ने प्रतिबंध से शरणार्थी बच्चों को दी छूट

सीडीसी ने प्रतिबंध से शरणार्थी बच्चों को दी छूट

डलास, 17 जुलाई (एपी) अमेरिकी सीमा पर शरण मांग रहे शरणार्थियों पर प्रतिबंध से ऐसे शरणार्थी बच्चों को छूट मिलेगी जिनके साथ माता-पिता या कोई अभिभावक नहीं हैं। संघीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह आदेश दिया है।

अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र द्वारा जारी आदेश में अक्टूबर में जारी शरणार्थियों पर पूर्ण प्रतिबंध से फरवरी में दिए आदेश में अस्थायी छूट की पुष्टि की गयी है।

ट्रंप प्रशासन ने अक्टूबर के प्रतिबंध को उचित ठहराने के लिये कोविड-19 महामारी संबंधी चिंताओं का उल्लेख किया था। लेकिन कोविड-19 टीकाकरण की दर बढ़ने पर इनमें बदलाव यह सुझाव देता है कि बाइडन प्रशासन शरणार्थियों पर प्रतिबंध धीरे-धीरे हटाने पर विचार कर रहा है।

न्याय विभाग के एक वकील ने मंगलवार को फोर्ट वर्थ में अदालत में सुनवाई के दौरान इस बदलाव का संकेत दिया। ट्रंप के प्रतिबंध के आदेश को लागू करने के लिए मजबूर किए जाने पर टेक्सास राज्य ने मुकदमा दायर किया था जिस पर सुनवाई हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CDC exempts refugee children from the ban

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे