पाक सेना पर अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ 72 घंटे में मामले दायर किए जाएंगे: मंत्री

By भाषा | Updated: January 3, 2021 17:32 IST2021-01-03T17:32:45+5:302021-01-03T17:32:45+5:30

Cases will be filed in 72 hours against those who make derogatory remarks on Pak Army: Minister | पाक सेना पर अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ 72 घंटे में मामले दायर किए जाएंगे: मंत्री

पाक सेना पर अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ 72 घंटे में मामले दायर किए जाएंगे: मंत्री

इस्लामाबाद, तीन जनवरी पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने देश में प्रदर्शन कर रहे विपक्षी दलों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि देश की सेना के खिलाफ अपमानजनक बयान देने वाले लोगों के खिलाफ 72 घंटे के अंदर मामले दायर किए जाएंगे।

पाकिस्तान के 11 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट’ (पीडीएम) ने पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान की सेना की और राजनीतिक मामलों में उसकी दखलंदाजी की कटु आलोचना की है।

पीडीएम का आरोप है कि सेना ने 2018 में ‘‘धांधली वाले चुनाव में ‘कठपुतली’ प्रधानमंत्री इमरान खान को पद पर बैठाया।

राशिद ने शनिवार को अपने गृहनगर रावलपिंडी में बयान दिया।

उनके हवाले से एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने लिखा, ‘‘सशस्त्र बलों के खिलाफ खराब भाषा का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ 72 घंटे में मामले दायर किए जाएंगे।’’

इससे एक दिन पहले ही पीडीएम प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा था कि सशस्त्र बलों ने देश को बंधक बना लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cases will be filed in 72 hours against those who make derogatory remarks on Pak Army: Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे