लाइव न्यूज़ :

कनाडा: सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मार कर हुई हत्या, पीएम मोदी की करते थे तारीफ, खालिस्तान के भी थे विरोधी

By आजाद खान | Updated: July 15, 2022 08:37 IST

रिपुदमन सिंह मलिक को भारत सरकार ने ब्लैक लिस्ट भी कर दिया था और उन पर एयर इंडिया के प्लेन को उड़ाने का आरोप भी लगा था। लेकिन सबूतों के अभाव में उन्हें कोर्ट ने बरी कर दी थी।

Open in App
ठळक मुद्देसिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की कनाडा में हत्या कर दी गई है। वे पहले खालिस्तान विचारधारा का समर्थन करते थे बाद में उसका विरोध करने लगे थे। उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी की तारीफ भी की थी।

Ripudaman Singh Malik Is No More: मशहूर सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक (Sikh leader Ripudaman Singh Malik) को अनजान बदमाशों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई है। इनकी हत्या कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे शहर में हुई है। रिपुदमन सिंह मलिक कनाडा में रहते थे और वे भारतीय मूल के सिखों और पंजाबियों को अलगावादी नेताओं से दूर रहने की सलाह देते थे। इन पर भारत में मोकदमा भी चला था बाद में वह बरी भी हो गए थे। 

जानकारी के मुताबिक, वे पहले खालिस्तान की विचारधारा रखते थे और उस पर अमल करते थे। लेकिन बाद में वह खुद को इस विचारधारा से अलग करने लगे और इधर आकर खालिस्तान का पूरा विरोध करने लगे। बताया जा रहा है कि यह उनकी मौत के पीछे का कारण भी हो सकता है।

कौन थे रिपुदमन सिंह मलिक 

रिपुदमन सिंह मलिक एक सिख नेता थे जो कनाडा में रहते थे। वे पहले खालिस्तान की विचारधारा को समर्थन करते थे और बताया जाता है कि बाद में वे इस विचारधारा का विरोधी भी हो गए थे। 

मालूम हो कि वह हाल में कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के सिखों और पंजाबियों को खालिस्तान की विचारधारा को समर्थन नहीं करने और इससे दूर रहने की सलाह दे रहे थे। वे ऐसे लोगों के लिए ही कनाडा में काम कर रहे थे। खबर के अनुसार, बताया जाता है कि इस कारण भी उनकी हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। 

ऐसे की गई हत्या 

बदमाशों ने रिपुदमन सिंह मलिक को ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे शहर में गोली मारी है। यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे घटी है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने इतने पास से उन्हें गोली मारी है कि वहां मौजूद पुलिस ने उनको बचाना चाहा, लेकिन वह घायल हो गए थे और फिर उनकी मृत्यु हो गई है। 

एयर इंडिया के प्लेन को उड़ाने का लगा था आरोप

आपको बता दें कि रिपुदमन सिंह मलिक को 1985 के एयर इंडिया के बम धमाकों में आरोपी पाया गया था जिसके बाद उन पर करीब 20 साल तक मुकदमा भी चला था। इस दौरान रिपुदमन को भारत सरकार ने ब्लैक लिस्ट भी कर दिया था। लेकिन बाद में सबूतों के अभाव में कोर्ट ने उन्हें 2005 में बरी कर दिया था। 

गौरतलब है कि एयर इंडिया के इस प्लेन में चालक दल समेत 331 यात्री सवार थे जिनकी मौत हो गई थी। यह प्लेन कनाडा से दिल्ली आ रही थी। 

पीएम मोदी को लिखा था पत्र 

वे 2020 से लेकर 2022 तक कई बार भारत की यात्रा भी किए थे और आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र के तीर्थ स्थानों का दर्शन भी किया था। इससे पहले रिपुदमन सिंह मलिक ने पीएम मोदी की तारीफ भी की थी।

एक पत्र में उन्होंने लिखा था, "आपकी सरकार ने सिख समुदाय के लिए ऐसे कई कदम उठाए हैं, जिनकी कोई मिसाल ही नहीं है। आपके ऐसे अभूतपूर्व और सकारात्मक कदमों के लिए मैं तहेदिल से आपका शुक्रगुजार हूं। आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास अल्फाज ही नहीं हैं।"

टॅग्स :कनाडासिखहत्याक्राइमक्राइम न्यूज हिंदीपंजाबनरेंद्र मोदीएयर इंडियाभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका