कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से आने वाले विमानों पर रोक की अवधि 21 जून तक बढ़ायी

By भाषा | Updated: May 22, 2021 12:33 IST2021-05-22T12:33:32+5:302021-05-22T12:33:32+5:30

Canada extends the ban on aircraft coming from India and Pakistan till 21 June | कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से आने वाले विमानों पर रोक की अवधि 21 जून तक बढ़ायी

कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से आने वाले विमानों पर रोक की अवधि 21 जून तक बढ़ायी

ओटावा, 22 मई कनाडा ने कोविड-19 के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए भारत और पाकिस्तान से सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध को 21 जून तक एक और महीने के लिए बढ़ा दिया है।

‘कनाडियन ब्रॉडकास्टिंग कोरपोरेशन’ (सीबीसी) न्यूज ने बताया कि भारत और पाकिस्तान से आने वाले विमानों पर 22 अप्रैल को लगाए पहले प्रतिबंध की 30 दिन की अवधि शनिवार को खत्म हो रही थी जिसके बाद प्रतिबंध बढ़ाया गया।

उसने शुक्रवार को बताया कि आवश्यक सामान जैसे कि टीकों और निजी सुरक्षा उपकरण की आवाजाही के लिए मालवाहक विमानों को आने की अनुमति दी जाएगी।

वायुकर्मियों को दिए एक नोटिस के अनुसार, ‘‘परिहवन मंत्री का मानना है कि विमानन सुरक्षा और लोगों की रक्षा के लिए यह आवश्यक है।’’

खबर के अनुसार, दोनों देशों से आने वाले सीधे विमानों पर रोक के बावजूद भारत या पाकिस्तान से यात्री तीसरे देश से यात्रा करते हुए कनाडा आ सकते हैं। उन्हें कनाडा में प्रवेश से पहले अंतिम गंतव्य स्थल पर कोविड-19 से संक्रमित न पाए जाने की जांच रिपोर्ट दिखानी होगी।

परिवहन मंत्री उमर अलगब्रा ने कहा कि ‘‘कोविड-19 और उसके स्वरूपों के आने के खतरे को कम करने लिए जन स्वास्थ्य सलाह के आधार पर’’ पाबंदी लगाई गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कह सकता हूं कि हमने इस पाबंदी के बाद से अंतरराष्ट्रीय विमानों से आने वाले यात्रियों में संक्रमण के मामलों में अच्छी-खासी कमी देखी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Canada extends the ban on aircraft coming from India and Pakistan till 21 June

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे