कैलिफोर्निया ने 1887 में ‘चाइनाटाउन’ आगजनी की घटना के लिए मांगी माफी

By भाषा | Updated: September 30, 2021 15:35 IST2021-09-30T15:35:23+5:302021-09-30T15:35:23+5:30

California apologizes for the 'Chinatown' arson incident in 1887 | कैलिफोर्निया ने 1887 में ‘चाइनाटाउन’ आगजनी की घटना के लिए मांगी माफी

कैलिफोर्निया ने 1887 में ‘चाइनाटाउन’ आगजनी की घटना के लिए मांगी माफी

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका), 30 सितंबर (एपी) सैन जोस शहर कभी कैलिफोर्निया के सबसे बड़े ‘चाइनाटाउन’ में से एक हुआ करता था। शहर का मध्य हिस्स चीनी प्रवासियों के लिए जन-जीवन का केन्द्र था, जो पास के खेतों और बगीचों में काम करते थे।

वर्ष 1887 में कुछ लोगों ने वहां आगजनी की थी, जिसके एक सदी से भी अधिक समय बाद, सैन जोस सिटी काउंसिल ने मंगलवार को सर्वसम्मति से चीनी प्रवासियों और उनके वंशजों से ‘‘ प्रणालीगत और संस्थागत नस्लवाद, ज़ेनोफोबिया (विदेशियों से नफरत) और भेदभाव’’ के लिए माफी मांगने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी।

सैन जोस की आबादी 10 लाख से अधिक है। यह चीनी समुदाय से उनके पूर्वजों के साथ किए गए व्यवहार के लिए औपचारिक रूप से माफी मांगने वाला देश का सबसे बड़ा शहर है।

सैन जोस के मेयर सैम लिक्कार्डो ने कहा, ‘‘ चीनी अमेरिकी समुदाय के सदस्यों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा रहा।’’

कोविड-19 वैश्विक महामारी की पिछले साल से हुई शुरुआत के बाद से एशियाई समुदाय के लोगों पर बड़े हमलों के बीच यह माफी मांगी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: California apologizes for the 'Chinatown' arson incident in 1887

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे