कैलिफोर्निया ने कोरोना वायरस टीका लगाने के लिए 11.65 करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की

By भाषा | Updated: May 28, 2021 11:15 IST2021-05-28T11:15:13+5:302021-05-28T11:15:13+5:30

California Announces $ 11.65 Million Reward For Vaccining Corona Virus Vaccine | कैलिफोर्निया ने कोरोना वायरस टीका लगाने के लिए 11.65 करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की

कैलिफोर्निया ने कोरोना वायरस टीका लगाने के लिए 11.65 करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की

लॉस एंजिलिस, 28 मई (एपी) कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने कोरोना वायरस रोधी टीका लगाने के लिए 11.65 करोड़ डॉलर के इनाम की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इस इनाम का मकसद देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य के अगले महीने पूरी तरह खुलने से पहले अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने का है।

राज्य का अनुमान है कि कैलिफोर्निया के 12 साल या उसे अधिक आयु के करीब 1.2 करोड़ निवासियों को अभी तक टीका नहीं लगा है। 3.4 करोड़ योग्य निवासियों में से करीब 63 प्रतिशत ने ही अभी तक टीके लगवाए हैं।

कैलिफोर्निया पहला राज्य नहीं है जहां टीका लगाने के बदले में इनामी राशि की घोषणा की गई है। हालांकि यहां इनामी राशि सबसे अधिक है। राज्य को 15 जून से पूरी तरह खोला जाना है।

इस हफ्ते ओहायो ने ‘‘वैक्स-ए-मिलियन’ प्रतियोगिता के पहले विजेता को 10 लाख डॉलर देने की घोषणा की थी। साथ ही इसे जीतने वाले पहले बच्चे को कॉलेज की छात्रवृत्ति दी थी। कोलोराडो और ओरेगांव ने भी 10 लाख डॉलर के इनाम की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: California Announces $ 11.65 Million Reward For Vaccining Corona Virus Vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे