केन्या में शादी समारोह में जा रहे लोगों की बस नदी में गिरी, 18 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: December 4, 2021 21:07 IST2021-12-04T21:07:13+5:302021-12-04T21:07:13+5:30

केन्या में शादी समारोह में जा रहे लोगों की बस नदी में गिरी, 18 लोगों की मौत
नैरोबी, चार दिसंबर (एपी) केन्या में शनिवार को शादी समारोह में संगीत एवं बैंड बजाने वालों को लेकर जा रही एक बस के नदी में गिर जाने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मविंगी ईस्ट सब-काउंटी पुलिस कमांडर जोसेफ याकन ने कहा कि चालक ने बस को बाढ़ वाले पुल से पार कराने की कोशिश की, लेकिन तेज धारा ने वाहन को नदी में बहा दिया।
जोसेफ के मुताबिक इस हादसे में 10 लोगों को बचा लिया गया जबकि अब तक 18 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
यह हादसा उस समय हुआ जब मिंगी कैथोलिक चर्च के संगीत एवं बैंड बजाने वालों के सदस्य अपने एक पुरुष सहयोगी की शादी के लिए यात्रा कर रहे थे, जब कितुई काउंटी में बस नदी में गिर गयी। अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।