कोरोना संकट के बीच इस देश के राष्ट्रपति का हुआ निधन, लोगों को आशंका कोविड-19 ने ली जान, पत्नी हुई थीं संक्रमित

By भाषा | Published: June 10, 2020 12:55 PM2020-06-10T12:55:20+5:302020-06-10T12:55:20+5:30

अफ्रीकी देश बुरुंडी के राष्ट्रपति पिएरे नकुरुंजिजा का निधन हो गया है। उन्हें शनिवार को तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सरकार की ओर से बताया गया है कि पिएरे नकुरुंजिजा का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है।

Burundi President Pierre Nkurunziza dies of cardiac arrest at 55, people suspect its coronavirus | कोरोना संकट के बीच इस देश के राष्ट्रपति का हुआ निधन, लोगों को आशंका कोविड-19 ने ली जान, पत्नी हुई थीं संक्रमित

बुरुंडी के राष्ट्रपति पिएरे नकुरुंजिजा का निधन (फोटो-सोशल मीडिया)

Highlightsअफ्रीकी देश बुरुंडी के राष्ट्रपति पिएरे नकुरुंजिजा का 'दिल का दौरा' पड़ने से निधनकई लोगों को आशंका है कि पिएरे नकुरुंजिजा की जान कोरोना के कारण हुई है, कुछ सप्ताह में छोड़ने वाले थे सत्ता

नैरोबी: बुरुंडी के राष्ट्रपति पिएरे नकुरुंजिजा का दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे। बुरुंडी की सरकार ने कहा है कि नकुरुंजिजा का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। हालांकि कई लोगों को आशंका है कि राष्ट्रपति का निधन कोविड-19 के कारण हुआ है।

सरकार ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति को तबियत बिगड़ने के कारण शनिवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह रविवार को बेहतर नजर आ रहे थे, लेकिन ‘‘आश्चर्यजनक रूप से’’ उनकी तबियत सोमवार सुबह अचानक बिगड़ गई। उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए कई घंटों तक चिकित्सकों ने प्रयास किया, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं पाए। बुरुंडी की सरकार ने एक सप्ताह के शोक की घोषणा की है।

नकुरुंजिजा का निधन ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ ही सप्ताह बाद निर्वाचित राष्ट्रपति एवारिस्टे नदायिशिमिये को देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करनी थी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार का अगला कदम क्या होगा।

बुरुंडी के लेखक डेविड गाकुंजी ने कहा, ‘बुरुंडी के संविधान के अनुसार जब सत्ता के हस्तांतरण से पहले किसी राष्ट्रपति का निधन हो जाता है, तो संसद का अध्यक्ष सत्ता अपने हाथ में लेता है और फिर से चुनाव कराए जाते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि नेतृत्व इस बात को नजरअंदाज करेगा और एवारिस्टे नदायिशिमिये को सत्ता सौंपेगा।’ 

सरकार के बयान के बावजूद बुरुंडी के कई लोगों का मानना है कि नकुरुंजिजा का निधन कोविड-19 के कारण हुआ। बुजुम्बुरा निवासी जस्टिन नयाबेंदा ने कहा, ‘जब नकुरुंजिजा की कोविड-19 से संक्रमित पत्नी केन्या गई थी तो बुरुंडी में कई लोगों को इस बात का संदेह हुआ था कि राष्ट्रपति भी बीमार हैं।'

केन्या की मीडिया ने खबर दी थी कि नकुरुंजिजा की पत्नी डेनिस को मई के अंत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण नैरोबी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुरुंडी की सरकार ने संक्रमण को नजरअंदाज करते हुए चुनाव कराए थे और बड़ी चुनावी रैलियां की थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रैलियों को लेकर चिंता व्यक्त की थी। चुनाव से कुछ ही दिन पहले देश में विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष अधिकारी को निकाल दिया गया था। देश में संक्रमण के 83 मामले सामने आए हैं।

Web Title: Burundi President Pierre Nkurunziza dies of cardiac arrest at 55, people suspect its coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे